[ad_1]
Last Updated:
Success Story:यूपी में अमेठी के रहने वाले किसान धनंजय ने अमरूद की खेती कर कमाल कर दिया है. वह सालाना 4 लाख रुपए से अधिका का मुनाफा कमा रहे हैं. इस खेती में किसान ने बताया कि कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सक…और पढ़ें
अमरूद की बाग
हाइलाइट्स
- अमेठी के किसान धनंजय ने अमरूद की खेती से 4 लाख का मुनाफा कमाया.
- ताइवान किस्म के अमरूद की खेती कर रहे हैं, जो 200-500 ग्राम के होते हैं.
- उद्यान विभाग से सहयोग मिलने पर फसल रोग रहित होती है.
अमेठी: धान गेहूं की अपेक्षा किसान ऑर्गेनिक फसलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में अमेठी जिले के एक प्रगतिशील किसान ने अमरूद के बाग को तैयार किया है. अमरूद की बाग में वह खास किस्म की अमरूद की खेती कर रहा है. इस खेती से वह एक सीजन में लाखों रुपए की कमाई कर रहा है. वहीं, उद्यान विभाग की तरफ से भी किसान को पूरा सहयोग भी मिल रहा है. इससे उनकी फसल रोग रहित होती है.
ताइवान किस्म के अमरूद कर रहा है खेती
अमेठी के किसान धनंजय जिले के वारिसगंज के रहने वाले हैं. किसान को उद्यान विभाग की तरफ से अमरूद की खेती का आईडिया दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने पहले छोटे स्तर पर इसका काम शुरू किया. फिर जब उन्हें फायदा होने लगा, तो उन्होंने इस काम को बढ़ा दिया. आज वह करीब 5 एकड़ से अधिक जमीन पर अमरूद की खेती कर रहे हैं. उनके द्वारा तैयार होने वाला ताइवान किस्म का अमरूद 200 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक होता है. जिसकी अच्छी खासी कीमत भी बाजार में मिलती है.
एक सीजन में कमाया था 4 लाख का मुनाफा
किसान धनंजय सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछली सीजन में करीब 400000 रुपए का मुनाफा डेढ़ लाख रुपए की लागत लगाकर कमाया था. इसके साथ ही उन्हें इस बार भी अच्छा खासा मुनाफा इस खेती में हो रहा है. उन्होंने कहा कि ताइवान किस्म का अमरूद काफी स्वादिष्ट होता है. इसके साथ ही इसके फल अच्छा मुनाफा देते हैं. उन्होंने कहा कि खेती किसानी में गेहूं-धान की अपेक्षा और सब्जी और फलों की खेती अधिक फायदेमंद है.
Amethi,Sultanpur,Uttar Pradesh
March 07, 2025, 07:19 IST
[ad_2]
Source link


