Home मध्यप्रदेश Constable Attacked With Trident, Referred To Jabalpur – Damoh News

Constable Attacked With Trident, Referred To Jabalpur – Damoh News

16
0

[ad_1]

दमोह सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक पर गुरुवार रात होलिका दहन की ड्यूटी के दौरान एक सिरफिरे युवक ने त्रिशूल से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां एडिशनल एसपी, सीएसपी और कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। प्राथमिक इलाज के बाद आरक्षक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: सुबह 7 बजे से होली का धमाल, सड़कों पर उमड़ा रंगों का सैलाब, पर्यटन स्थलों पर भी जुट रही भीड़

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गुरुवार की रात शहर में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी और सभी होलिकाओं को जल्द से जल्द जलाने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान आरक्षक राजेश ठाकुर और आरक्षक राजू सेन कोतवाली थाना क्षेत्र के चैनपुरा में रात्रि पेट्रोलिंग कर रहे थे। वहां एक होलिका दहन में देरी हो रही थी, जिसे जल्द जलवाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान सूरज अहिरवार नामक युवक ने त्रिशूल जैसे धारदार हथियार से आरक्षक राजेश ठाकुर पर हमला कर दिया और भाग निकला। आरक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दी गई। सूचना पर सभी वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने आरक्षक को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें: MP के इस गांव में सदियों से होली का खौफ, नहीं करते यह काम, जानें किस बात से डरे हुए हैं लोग

आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पर चोरी के भी कुछ मामले दर्ज हैं। सीएसपी तिवारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि पिछले तीन दिनों से पुलिस द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा था, ताकि लोग शांति से त्योहार मना सकें और अपराधियों में भय बना रहे। लेकिन, इसके बावजूद एक आरोपी ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।

ये वीडियो भी देखिए…

 

घायल आरक्षक

घायल आरक्षक

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here