The miscreants ran away after stabbing on the road | इंदौर में सड़क पर चाकूबाजी कर भागे बदमाश: तिलकनगर पुलिस के जवानों ने दबोचा,हत्या के प्रयास का मामला दर्ज – Indore News

इंदौर में गुरुवार देर शाम चाकूबाजी की वारदात हो गई। सड़क पर ही एक मैजिक ड्रायवर को दो ई रिक्शा के ड्रायवरों ने चाकू मारे। इस दौरान वह सड़क पर भागते हुए लोगों के घरो में जाकर छिप गया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यहां पर आसपास क
.
जानकारी के अनुसार पलासिया की विनोबा नगर मस्जिद के पास विशाल कुचवादिया पर मोनू उर्फ तितली उर्फ आदित्य और उसके साथी रंजीत सिंह ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों बदमाशों ने विशाल को हाथ और पीठ पर चाकू मारे। विशाल ने इस दौरान आरोपियों को धक्का दिया और भागते हुए संविद नगर में अनीश खान के घर में घुस गया। इसके बाद बदमाश चाकू लहराते हुए वहां से भाग गए।
सूचना के बाद यहां पर पुलिस पहुंची तो जानकारी लगी कि दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर तिलक नगर की तरफ भागे हैं। यहां टीम ने उन्हें चाकू के साथ पकड़ा और थाने ले गए। विशाल कुचवादिया ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि सवारी बैठाने को लेकर उनकी रास्ते में कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह नगर निगम के यहां से सवारी लेकर कनाडिया के लिए जा रहा था। आरोपी पलासिया इलाके के ही रहने वाले हैं। पलासिया पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
Source link