Home मध्यप्रदेश The first Holi of the city was lit at Kevalram Square |...

The first Holi of the city was lit at Kevalram Square | केवलराम चौराहे पर जलाई गई पहली होलिका: निगम तिराहे पर होली में नशीलें पदार्थ जलाए; ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग में चंदन का लेप किया – Khandwa News

38
0

[ad_1]

केवलराम चौराहे पर गुप्ता परिवार ने जलाई होली।

खंडवा शहर में करीब 200 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ। शहर की सबसे पहली होली रात 9 बजे केवलराम चौराहे पर गुप्ता परिवार ने जलाई। वहीं देर शाम को नशीले पदार्थों की होली नगर निगम तिराहे पर जलाई गई। इधर, भगवान ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग को शयन आरती

.

दादाजी धाम मंदिर, अनाज मंडी प्रांगण, खंडेलवाल एवं अग्रवाल सामाजिक बंधुओ द्वारा नगर निगम प्रांगण पर पंडितों के मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन हुआ। शहर के प्रमुख मंदिरों में धूम-धाम से फाग उत्सव का आयोजन किया गया। महिला मंडल ने अपने मधुर भजनों के माध्यम से जोरदार प्रस्तुति दी। होली को मद्देनजर रखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों में सुबह से खरीदारों की भीड़ लगी रही।

जेसीआई ने नशीले पदार्थों की होली जलाई।

जेसीआई ने नशीले पदार्थों की होली जलाई।

जेसीआई ने गोबर काष्ठ से नशीले पदार्थों की जलाई होली शहर के नगर निगम तिराहे पर नशे की होली जलाई गई। सामाजिक संस्था जेसीआई के मुताबिक, नशा निश्चित जहर है, नशा खराब है, नशे से हमारी एवं कई जिंदगी खराब हो जाती है। इस अवधारणा को लेकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। पिछले 25 साल से जेसीआई नशीले पदार्थों की होली का दहन कर नशा मुक्ति का संकल्प दिला रहा है।

इस दौरान जेसीआई अध्यक्ष सुजाता मोरे, अनिल बाहेती, आशीष चटकेले, धर्मेंद्र बजाज, सुनील जैन, राधेश्याम पटेल, नागेश वालंजकर, रितेश चौहान, भूपेंद्र चौहान, विकास मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, जगदीश कोगे, मनोज शाह, घनश्याम शाह, मेघा प्रजापति, संजय दुबे, सुभाष पटेल, सक्षम अत्रिवाल, कुशदीप होरा, बादल शर्मा, अनुज मूंदड़ा आदि मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here