Home मध्यप्रदेश Chhatarpur News: 14 Days After Marriage, The Bride Ran Away With Cash...

Chhatarpur News: 14 Days After Marriage, The Bride Ran Away With Cash And Jewellery – Chhatarpur News

40
0

[ad_1]

छतरपुर जिले के हरपालपुर में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। नगर के वार्ड 11, राजा कॉलोनी निवासी संदीप मिश्रा ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी नवविवाहित पत्नी रागनी शादी के 14 दिन बाद घर से नगदी व जेवर लेकर फरार हो गई। लेकिन थाने में शिकायत दर्ज कराने के नौ दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- छतरपुर के गांव से आंबेडकर की मूर्ति चोरी. दो दिन पहले ही लगाई थी, पुलिस तलाश करने में जुटी

कैसे हुआ ठगी का शिकार?

संदीप मिश्रा ने बताया कि 10 जनवरी को सूरजपाल ब्राह्मण, लल्लू ब्राह्मण, भगवत पाठक, सुरेश रावत और शीला बाई उसके घर आए थे। उन्होंने रागनी का रिश्ता बताते हुए कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और शादी का खर्चा मिश्रा परिवार को उठाना होगा। इसके बाद 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश के राठ में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी गई।

लेकिन शादी के बाद रागनी का व्यवहार संदिग्ध था। फिर, 5 फरवरी की रात उसने परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और साड़ी के सहारे घर की दूसरी मंजिल से उतरकर भाग गई। सुबह संदीप और उसके परिवार को पता चला कि रागनी गायब है और घर से 40,000 रुपये नगद व सोने-चांदी के जेवर भी चोरी हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम में फूलों की होली के साथ तीन दिनी महोत्सव का आगाज, धीरेंद्र शास्त्री ने ये कहा

पहले भी कर चुकी है ऐसा!

जब संदीप अपनी ससुराल पहुंचा, तो वहां कोई नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि रागनी पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है और उसके परिवार के अन्य लोग भी इस ठगी में शामिल हैं।

पुलिस क्या कह रही है?

थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here