आशी राजा और सोनू ठाकुर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप; एक दिन की मिली पुलिस रिमांड

छतरपुर। छतरपुर में टीआई अरविंद कुजूर के सुसाइड के मामले में चौंका देने वाले खुलासा हुआ है। पुलिस ने टीआई की प्रेमिका और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर टीआई को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। टीआई अरविंद कुजुर ने 6 मार्च को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। दोनों आरोपियों को शाम करीब 5 बजे विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट उपेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय में पेश किया गया था.
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल – एएसपी विदिता डागर
छतरपुर की नवागत एएसपी विदिता डागर ने बताया कि टीआई अरविंद कुजूर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में दो दिन पहले आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर को पकड़ा गया था। दोनों से पूछताछ करने के बाद जो तथ्य सामने आए, उस आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। एएसपी ने बताया कि आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर द्वारा टीआई अरविंद कुजूर को आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी से तंग आकर 6 मार्च को टीआई कुजूर ने पेप्टेक टाउन कॉलोनी में स्थित अपने किराए के मकान में सर्विस पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि आशी राजा परमार निवासी बिजावर और सोनू उर्फ मंगल सिंह राजा निवासी ग्राम हटवाहा, थाना पिपट दोनों जिला जिला-छतरपुर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108, 308(6), 308(7), 3(5), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) 3(2)(वी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं डीपीओ प्रवेश अहिरवार ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया जहां तीन दिन की रिमाण्ड मांगी गई थी लेकिन न्यायाधीश द्वारा एक दिन ही रिमाण्ड दी गई है।
आशीराजा की मां सबिता सिंह अपनी बेटी के बचाव में मैदान में कूदी
छतरपुर सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाई गई आशी राजा की मां सबिता सिंह ने आज मीडिया से मुलाकात कर अपनी बेटी के बचाव में अपना पक्ष रखा सबिता सिंह ने आरोप लगाया है कि छतरपुर टीआई अरविंद कुजूर पढ़े लिखे एवं जाबाज टीअआई थे और उन्हें एक 20 वर्ष की लडक़ी कैसे ब्लैक मेलिंग कर सकती है। टीआई जैसे पद पर पदस्थ अरविंद कुजूर के पास रौव पैसा और पद था। उसके बावजूद भी वह उनकी बेटी को कोतवाली में किसी काम के लिए रखे हुए थे। जिसके लिए वह हर महीना 25 से 30 हजार रुपए देते थे इसके अलावा उन्होंने एक सोने का हार गिफ्ट किया था जो हमने पुलिस को वापस कर दिया है। अरविंद कुजूर के द्वारा हमारी बेटी के ऊपर किसी प्रकार का दबाव बनाया जा रहा था जो वह नहीं करना चाहती थी। सबिता सिंह ने आरोप लगाया कि अरविंद कुजूर नशा करने के आदी थे और उनके संबंध संभागीय पुलिस के बड़े अधिकारियों से थे। जिसके चलते वह अनलीगल कार्य में लिप्त रहते थे। आशीराजा और उसका बॉयफ्रेंड सोनू ठाकुर उस दिन नोयडा दिल्ली में थे। और उनकी टीआई कुजूर से क्या बात हुई यह वीडियो कॉल में रिकार्ड होगी फिलहाल सबिता सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस कांड की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।इस कांड में पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी लिप्त हैं जो कि आत्महत्या कांड में लीपापोती करने में लगे हुए हैं।



