[ad_1]

जिले में नई शराब नीति के तहत 1 अप्रैल से खुलने वाली दुकानों के लिए आबकारी विभाग अब बची हुई दुकानों के टेंडर प्रक्रिया कर रहा है। एक बार की प्रक्रिया में कोई ठेकेदार नहीं आया तो अब नए सिरे से टेंडर बुलाए गए हैं। यह टेंडर 13 मार्च को खुलेंगे। जिले में
.
जिले में आबकारी विभाग को 1781 करोड़ का लक्ष्य साल 2025-26 के लिए मिला है। 27 फरवरी को प्रक्रिया के बाद जिले की 83 प्रतिशत दुकानों के लिए ठेकेदार मिल गए थे। इनसे विभाग को 1476 करोड़ की आय हुई। बचे हुए 304 करोड़ के लिए टेंडर बुलाए गए, लेकिन उसमें भी कोई नहीं आया।
समीक्षा के बाद लेंगे निर्णय
जिले में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गठित जिला निष्पादन समिति ने पहले ठेकेदारों को 20 प्रतिशत बढ़ाकर खुद आवेदन करने के लिए कहा था। इसमें 65 प्रतिशत दुकानों के लिए ठेकेदारों ने हां कर दी थी। दूसरे चरण में बचे 15 प्रतिशत के लिए लॉटरी सिस्टम से आवेदन खोले गए। इस तरह अब तक जिले की 139 दुकानों का आवंटन फिक्स हो गया है। इसमें कुल 64 ग्रुप में से 51 ग्रुप की दुकानें चली गई हैं। बची 34 दुकानों से विभाग को 304 करोड़ और चाहिए। पहले 8 मार्च को टेंडर बुलाए गए थे। उसमें कोई नहीं आया तो अब 13 मार्च की सुबह 10 बजे तक प्रस्ताव मांगे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इसमें जो भी स्थिति बनती है, उसे देखने और समीक्षा के बाद आगे निर्णय लेंगे।
[ad_2]
Source link



