Home मध्यप्रदेश The family troubled by the bullies appealed to the collector | दबंगों...

The family troubled by the bullies appealed to the collector | दबंगों से परेशान परिवार ने कलेक्टर से लगाई गुहार: 70 साल पुराने मकान पर कब्जा करने की कोशिश, जांच के नाम पर ली रिश्वत – Chhatarpur (MP) News

40
0

[ad_1]

छतरपुर में एक परिवार दबंगों के उत्पीड़न से परेशान होकर मंगलवार को कलेक्टर के पास पहुंचा। लखनगुंवा गांव के बाबूलाल अहिरवार ने बताया कि उनके 70 साल पुराने पैतृक मकान पर गांव के दो लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

.

आरोप है कि आकाश दुबे और मैया दिन दुबे नाम के व्यक्ति मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे जाति सूचक गालियां देते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने 6 जनवरी को मकान का निर्माण शुरू किया, तब से दबंगों की धमकियां लगातार जारी हैं।

थाना मुंशी ने 2000 रुपए की रिश्वत ली पीड़ित ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय थाना मुंशी ने 2000 रुपए की रिश्वत ली। इसी तरह पटवारी ने भी 2000 रुपए लिए। तहसील में भी कार्रवाई के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। दुर्गा प्रसाद ने बताया कि दबंग लोग उनके परिवार को गांव से भगाना चाहते हैं। इस मामले में बिजावर एसडीएम विजय दुबे से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

मजदूरी करने वाले बाबूलाल का परिवार न्याय के लिए कलेक्टर के पास पहुंचा है। उन्होंने अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान अपनी व्यथा सुनाई और कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here