Home मध्यप्रदेश Celebrated in Khatu Shyam temple on the colorful Ekadashi of Falgun |...

Celebrated in Khatu Shyam temple on the colorful Ekadashi of Falgun | फाल्गुन की रंगभरी एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में मनाई: विदेशी फूलों से श्रृंगार, कोलकाता से आई खास पोशाक; लोगों ने किए दर्शन – Barwani News

19
0

[ad_1]

बड़वानी के अंजड़ नगर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन महीने की रंगभरी एकादशी धूमधाम से मनाई गई। हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार कोलकाता से मंगाई गई खास पोशाक (बागा) और दिल्ली से मंगाए गए विदेशी फूलों से

.

मंदिर में विराजमान श्री पशुपतिनाथ महादेव, श्री सालासर बालाजी, श्रीराम व श्रीकृष्ण दरबार को भी आकर्षक रूप से सजाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। आस-पास के नगरों से कई भक्त पैदल निशान लेकर पहुंचे। बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने ढोलक और मंजीरों के साथ श्याम भजन गाए।

बाबा खाटू श्याम का आज विशेष श्रृंगार किया गया।

बाबा खाटू श्याम का आज विशेष श्रृंगार किया गया।

आज मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया

सैकड़ों भक्तों ने मन्नत मांगी और कई भक्तों ने अपनी मन्नतें पूरी होने पर अर्जियां खोलीं।

मंदिर समिति के अनुसार, फाल्गुन महीना श्याम बाबा को विशेष प्रिय है। मंदिर परिसर को फूलों, छातों और झंडियों से सजाया गया। आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई।

शाम को की गई महाआरती

वैभव पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया। सुबह 7:30 बजे प्रातः आरती, 11 बजे भोग आरती और शाम 7 बजे संगीतमय संध्याकालीन महाआरती की गई। श्याम एकादशी प्रसाद ग्रुप ने फलाहारी मिक्चर, खजूर, मिठाई और विभिन्न फलों का प्रसाद वितरण किया।

मंदिर में देर शाम तक दर्शन करने का क्रम जारी रहा।

मंदिर में देर शाम तक दर्शन करने का क्रम जारी रहा।

रात 10 बजे तक दर्शन करने पहुंचे भक्त

सांयकालीन आरती के बाद मन्दिर प्रांगण में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और ज्योत प्रज्वलित कर हजारों भक्तों ने आहुतियां प्रदान की। रात 10 बजे के बाद भी भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा और दर्शन करने वालो की लंबी लाइन लगी रही।साथ ही भजन-कीर्तन का दौर भी चलता रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here