Home देश/विदेश एलन मस्क ने बताया एक्स पर हुआ सबसे बड़ा साइबर अटैक

एलन मस्क ने बताया एक्स पर हुआ सबसे बड़ा साइबर अटैक

33
0

[ad_1]

Last Updated:

एक्स पर साइबर अटैक के कारण सेवाएं ठप हो गई हैं. एलन मस्क ने बताया कि सुबह से तीन बार अटैक हुआ है. 40,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत की है. समस्या का समाधान अभी नहीं हुआ है.

X पर बड़ा साइबर अटैक, 7 घंटे से सेवाएं ठप, एलन मस्‍क ने साज‍िश की आशंका जताई

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर हुआ सबसे बड़ा साइबर हमला.

हाइलाइट्स

  • एलन मस्‍क ने बताया क‍ि एक द‍िन में तीन बार अब तक एक्‍स पर हमले क‍िए गए.
  • 7 घंटे बीते लेकिन अभी भी एक्‍स के इंजीनियर ठीक कर पाने में नाकाम साबित.
  • एलन मस्‍क का दावा क‍िसी संगठन या देश की ओर से क‍िए जा रहे हैं हमले.

अगर आप भी सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर सर्च नहीं कर पा रहे हैं, कुछ पोस्‍ट नहीं कर पा रहे हैं तो रुक‍िए. एक्‍स पर साइबर अटैक हुआ है और सारी सेवाएं ठप हो गई हैं. खुद एक्‍स के माल‍िक और अमेर‍िकी अरबपत‍ि एलन मस्क ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया क‍ि सुबह से तीन बार एक्‍स पर साइबर अटैक हुआ है, यह सबसे बड़ा साइबर हमला है. हमला अभी भी जारी है. कहा जा रहा है क‍ि कई देशों में 7 घंटे से सेवाएं ठप हैं.

अमेर‍िकी समय के मुताबिक, सुबह 6 बजे पहला हमला हुआ, जब 20,538 यूजर्स ने द‍िक्‍कत की सूचना दी. कुछ देर बाद इसे ठीक कर ल‍िया गया. बाद में 10 बजे फ‍िर ऐसा ही साइबर हमला हुआ और करीब 40,000 से ज्‍यादा यूजर्स ने दोबारा रुकावट की सूचना दी. कंपनी के इंजीनियर इसकी वजह समझने की कोश‍िश कर ही रहे थे क‍ि दोपहर 12:30 बजे फ‍िर अटैक हुआ, जो अब तक ठीक नहीं हो पाया है. लगभग 26,000  से ज्‍यादा रिपोर्ट आ चुकी हैं.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here