Those celebrating India’s victory had their heads shaved | इंडिया की जीत का जश्न मनाने वालों का सिर मुंडवाया: देवास पुलिस ने निकाला जुलूस; आरोप- हुड़दंग कर रहे थे; लाठीचार्ज में दुकानदार घायल – Dewas News

पुलिस ने युवकों का सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला।
क दिन पहले चैंपियन्स ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रहे युवकों का पुलिस ने आज (सोमवार) सिर मुंडवाकर जुलूस निकाल दिया। युवकों पर आरोप है कि उन्होंने जश्न मनाते समय हुड़दंगबाजी की। पुलिस के रोकने पर भी नहीं माने। यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस के वाहन पर पत
.
इस घटनाक्रम के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने मौजूद युवकों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें भगा दिया। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने मोमोज का ठेला लगाने वाले एक युवक को लाठी से बेरहमी से पीट दिया। उसकी हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया है। इधर, पुलिसकर्मा की मारपीट का CCTV वायरल होते ही उसे सस्पेंड कर दिया गया था।
टीआई से हुई थी बहस
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर से हुई बहस के बाद कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन युवकों के सिर मुंडवाकर सोमवार रात को शहर में जुलूस निकाला। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए कुछ युवक घटना के समय मौके पर मौजूद भी नहीं थे।
हुड़दंग के दौरान पकड़े गए युवकों का सोमवार को सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला गया।
पुलिसकर्मी ने मोमोज विक्रेता की पिटाई की
गौरतलब है कि मामला सयाजी गेट का है। युवकों से बहस के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के नाम पर निर्दोषों को निशाना बनाया। एक मोमोज विक्रेता को बेरहमी से पीट दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुकान संचालक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक केवल जश्न मना रहे थे। पुलिस ने पहले अभद्रता की और कुछ देर बाद मोमोज ठेला संचालक को बेवजह पीट दिया। हालांकि पुलिस इस मुद्दे पर कुछ भी खुलकर बोलने से बच रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है जिन युवकों को पकड़ा गया है वे इंडिया की जीत का जश्न मनाने के दौरान हुड़दंग कर रहे थे। रास्ते से निकल रहे लोगों पर कंमेंट्स कर रहे थे। उन्होंने पुलिस से बचने के लिए खुद ही सिर मुंडवाया है।

जीत के जश्न के दौरान मौके पर मौजूद एक मोमोज विक्रेता पर लाठियां चलाई।
एक जवान लाइन अटैच
घायल युवक के परिजनों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने दोषी आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
ये खबर भी पढे़ं…
भारत की जीत पर देवास में जश्न का माहौल: हुडदंग करने वालों को पुलिस ने किया तितर-बितर
Source link