Home अजब गजब 5 हजार उधार लेकर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना इनकम जानकर दंग...

5 हजार उधार लेकर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना इनकम जानकर दंग रह जाते हैं लोग, जानें इस शख्स का सीक्रेट

39
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: बिहार के गया जिले की रहने वाली रिंकू देवी ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर जीविका से 5 हजार रुपए का लोन लेकर चूड़ी बनाने का व्यवसाय शुरू किया. आज सालाना लाखों रुपए कमा रहे है. 

X

2
title=2 वर्ष बीत गये और आज इनके महीने की आमदनी 30 से 35 हजार रुपया है. 
/>

2 वर्ष बीत गये और आज इनके महीने की आमदनी 30 से 35 हजार रुपया है. 

जीविका ने कई महिलाओं की जिंदगी संवार दी है. आज हम बिहार के गया जिले के गुरारू प्रखंड क्षेत्र के रहने वाली महिला रिंकू देवी के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं. आज से 3 साल पूर्व तक रिंकू गृहणी थी. अपने घर का कामकाज संभालती थी. लेकिन जीविका से जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. इन्होंने 2 वर्ष पूर्व पीएनबी आरसेटी से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण लिया और उसके बाद तीन अन्य महिलाओं के साथ मिलकर जीविका से 5 हजार रुपए का लोन लेकर चूड़ी बनाने का व्यवसाय शुरू किया. इसमें फायदा होने के बाद तीनों ने व्यवसाय अलग-अलग कर लिया. इनके व्यवसाय को 2 वर्ष बीत गये. आज इनके महीने की आमदनी 30 से 35 हजार रुपए है.

गुरारु प्रखंड के गरजूबीघा गांव के रहने वाली रिंकू आज सफल महिलाओं में से एक है. इन्होंने अपने गांव में एक छोटी सी दुकान भी खोल रखी है. जीविका के द्वारा इनके प्रोडक्ट की बिक्री के लिए मार्केट भी उपलब्ध कराया जाता है. गया तथा बिहार के अलावे अन्य जगहों पर लगे मेले में जाकर अपना स्टॉल लगाती है. रिंकू मुख्य रूप से कांच और शिप का चूड़ी बनाती है. आज उनके द्वारा बनाई गई चूड़ी इनके इलाके में खूब पसंद की जाती है. आसपास के गांव की महिलाएं इनके दुकान में जाकर इसकी खरीदारी करते हैं.

5 हजार रुपए से शुरू किया बिजनेस
रिंकू देवी लोकल 18 से कहा कि 2 वर्ष पूर्व जीविका से जुड़कर 10-10 रुपया जमा करती थी. उसके बाद रोजगार से जुड़ने के लिए ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया. प्रशिक्षण लेने के तुरंत बाद बोधगया में बौद्ध महोत्सव होने वाला था. जिसमें तीन दिनों का मेला लगने वाला था. जीविका से जुड़े लोगों ने इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कहा और 5 हजार रुपए का लोन उठाकर तीन महिलाओं ने मिलकर इसे शुरू किया. 5 हजार रुपए से लगभग 15 हजार रुपए की बचत हुई उसके बाद तीनों ने अपना व्यवसाय अलग-अलग कर लिया.

हर महीने का 35 हजार की आमदनी
रिंकू बताती है कि जीविका से जुड़ने के बाद हम लोगों की जिंदगी संवर गई है. 2 साल पहले तक हम लोग सिर्फ घर का कामकाज करती थी. लेकिन आज घर का काम संभालते हुए अपना खुद का व्यवसाय भी कर रहे हैं और खुद के पैर पर खड़े हैं. उनके पति गुरारू बाजार में आरओ वॉटर प्लांट का संचालन करते हैं. आज एक सफल महिला बनाने में जीविका का अहम योगदान रहा है.

homebusiness

5 हजार उधार लेकर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना इनकम जानकर दंग रह जाते हैं लोग

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here