Home मध्यप्रदेश Initiatives of women self-help groups on Holi | होली पर महिला स्व-सहायता...

Initiatives of women self-help groups on Holi | होली पर महिला स्व-सहायता समूहों की पहल: 550 और 750 रुपये के हैंपर में गुलाल, गुजिया समेत कई पारंपरिक उत्पाद शामिल – Bhopal News

14
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने होली के अवसर पर विशेष हैंपर की बिक्री शुरू की है। यह पहल महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देना है।

.

मिशन ने दो तरह के हैंपर तैयार किए हैं। एक हैंपर 550 रुपये का है और दूसरा 750 रुपये का। इन हैंपर में जैविक गुलाल और होममेड गुजिया रखी गई है। साथ ही महुआ के लड्डू, मूंगफली के लड्डू, गमछा और कढ़ी लड्डू जैसे पारंपरिक उत्पाद भी शामिल हैं।

ये विशेष हैंपर भोपाल के कई प्रमुख स्थानों पर उपलब्ध हैं। इनमें पीएचक्यू, राग भोपाली, बल्लभ भवन और विकास भवन शामिल हैं। रानी कमलापति, भोपाल रेलवे स्टेशन, जिला पंचायत और आजीविका मार्ट पर भी हैंपर मिल सकते हैं। मैरियट होटल और पर्यावास भवन पर भी इनकी बिक्री की जा रही है।

यह पहल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ महिला सशक्तिकरण में भी मदद करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here