Home अजब गजब गोबर ने बदल दी यूपी की महिलाओं की तकदीर! घर बैठे कर...

गोबर ने बदल दी यूपी की महिलाओं की तकदीर! घर बैठे कर रही यह काम, बंपर हो रही कमाई

37
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: अमेठी में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गोबर से ऑर्गेनिक गुलाल बनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं. गोबर और अरारोट से बने इस गुलाल से महिलाओं को 10-15 हजार रुपए का मुनाफा हो रहा है. महिलाओं के इस काम से ग…और पढ़ें

X

ऑर्गेनिक

ऑर्गेनिक गुलाल तैयार करती महिलाएं

हाइलाइट्स

  • महिलाएं ऑर्गेनिक गुलाल तैयार कर रही हैं.
  • गोबर और अरारोट से गुलाल बनाकर मुनाफा कमा रही हैं.
  • घर बैठे महिलाओं को रोजगार का अवसर मिला.

आदित्य कृष्ण/ अमेठी: अमेठी जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगातार आत्मनिर्भर बन रही हैं. महिलाओं के पास आज खुद के रोजगार के अवसर हैं. इसकी वजह है कि महिलाएं घर की दहलीज लांघकर आगे बढ़ रही हैं. अमेठी में स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं का ही एक समूह ऑर्गेनिक गुलाल तैयार कर रहा है. ऑर्गेनिक गुलाल से महिलाओं को आर्थिक फायदा भी हो रहा है. इसके साथ ही लोगों तक पूर्ण रूप से प्राकृतिक गुलाल पहुंच रहा है, जिससे हर किसी का फायदा ही है.

स्वामी महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए गांव की बेरोजगार महिलाओं को खुद का रोजगार मिला है. महिलाएं गोबर का प्रयोग कर उसमें अरारोट मिलाकर ऑर्गेनिक गुलाल तयार कर रही हैं. इस आर्गेनिक गुलाल से महिलाओं को अच्छा फायदा हो रहा है.

गोबर का भी सदुपयोग

महिलाएं पहले गोबर को पीसती हैं फिर उसे सुखाकर उसमें राख और अरारोट मिलाकर फिर गुलाल तैयार करती हैं. गुलाल तैयार होने के बाद उसकी पैकिंग कर  फिर उसे बाजार तक पहुंचाती हैं. ऐसे में महिलाओं को 10 से 15 हजार रुपए का मुनाफा आसानी से हो जाता है. महिलाओं के इस काम से गोबर का भी सदुपयोग हो जाता है और गोबर के जरिए ही महिलाओं को खुद का स्वदेशी रोजगार मिला है.

पहले था रोजगार का अभाव अब घर बैठे मिला काम

इस स्वयं सहायता समूह में जुड़ी और काम करने वाली महिला रामादेवी बताती हैं कि पहले उनके पास रोजगार का अभाव था. दिनभर खाली समय बीत जाता था, लेकिन अब उन्हें घर बैठे काम मिला है और बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. स्वयं सहायता समूह ने उनकी किस्मत बदली है और उन्हें फायदा हो रहा है उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के जरिए खुद का रोजगार शुरू किया जा सकता है और मुनाफा कमाया जा सकता है.

homebusiness

गोबर ने बदल दी यूपी की महिलाओं की तकदीर! घर बैठे कर रही यह काम, बंपर कमाई

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here