Home मध्यप्रदेश We need to live for the nation: Tiwari | हमें राष्ट्र के...

We need to live for the nation: Tiwari | हमें राष्ट्र के लिए जीने की जरूरत है: तिवारी – Bhind News

36
0

[ad_1]

उत्कृष्ट विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गायत्री डीएड कॉलेज परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को शिविर के चौथे दिन पतंजलि योग प्रशिक्षिका सोनाली अग्रवाल एवं निर्मला जैन ने मंत्रोच्चार के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराय

.

शिविर में आरएन तिवारी नैतिकता से भटकते युवा और राष्ट्रीयता के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र के बारे में चिंतन करना हमारी जिम्मेदारी है। सी क्रम में विवेकानंद केंद्र शाखा के राज्य और विभाग के अधिकारी श्रवण पाठक, उपेंद्र मिश्र,शिवम शर्मा, मनोज,अनुज ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वर्णिम और सशक्त भारत के इतिहास और वर्तमान के बारे में बताया। शिविर में सात समूह क्षिति,जल,पावक,गगन, समीरा,मयूर और बटेर बनाकर वनस्पति और जंतुओं के नाम के आधार पर मुहावरे लेखन प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें पावक और समीरा समूह प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रोफेसर अली ने कहा कि पर्यावरण के बहुत सारे उदाहरण मुहावरों में समाहित हैं। अंत में जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया और इकबाल अली ने पर्यावरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रासेयो प्रभारी डॉ. धीरज गुर्जर, गौरव गर्ग, शिवा भदौरिया, शिव प्रताप, कृष्णा, देवकी, कीमती, निकिता, भूपेंद्र, शिव कुमार, अनुराग आदि मौज्ूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here