Home मध्यप्रदेश Mehgaon police arrested two murder accused | मेहगांव पुलिस ने पकड़े मर्डर...

Mehgaon police arrested two murder accused | मेहगांव पुलिस ने पकड़े मर्डर के दो आरोपी: युवक को गोली मारकर पत्थर से कुचला था सिर; कनीपुरा मोड़ पर पकड़ाए – Bhind News

34
0

[ad_1]

भिंड के जीसकपुरा गांव में एक मार्च की रात युवक की गोली मारकर और पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन्हें गोहद चौराहे के कनीपुरा मोड़ से पकड़ा और उनके कब्जे से 12 बोर की बंदूक व पांच कारतूस जब्त किए

.

यह था मामला

पुलिस के मुताबिक, ग्राम जीसकपुरा निवासी 50 वर्षीय देवेंद्र नरवरिया ने रिपोर्ट लिखाई थी कि एक मार्च की रात करीब 9:30 बजे वह अपने भाई 55 वर्षीय रविंद्र नरवरिया और भतीजे गिर्राज नरवरिया के साथ खेतों पर गाय देखने जा रहे थे। रविंद्र उनसे 40-50 मीटर आगे चल रहा था। जैसे ही वह गांव के बटेश्वरी जाटव के घर के सामने पहुंचा, वहां पहले से मौजूद 7-8 लोगों ने उसे घेर लिया।

बाहर जल रही लाइट में देवेंद्र ने देखा कि गांव के अशोक नरवरिया के हाथ में 315 बोर की बंदूक थी, जबकि सुरेश, जितेंद्र और रामेंद्र नरवरिया के पास 12 बोर की बंदूकें थीं। वहीं, सूर्यभान, योगेश, उमा और चमेली नरवरिया रविंद्र को पकड़ कर गाली-गलौज कर रहे थे।

इसके बाद अशोक नरवरिया ने 315 बोर की बंदूक से रविंद्र के सीने पर गोली मारी, इसके बाद रामेंद्र नरवरिया ने सिर पर गोली दाग दी। हमलावरों ने सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

टीआई शक्तिसिंह यादव ने बताया कि रविवार की शाम सूचना मिली कि हत्या के आरोपी गोहद चौराहा क्षेत्र के कनीपुरा मोड़ पर मौजूद हैं। तुरंत एसआई विवेक शर्मा, हवलदार जितेंद्र पाराशर, सतेंद्र शर्मा, नवीन पचौरी, प्रदीप पचौरी सहित पुलिस टीम वहां पहुंची।

मौके पर दो युवक खड़े थे, जिनमें से एक के पास 12 बोर की बंदूक थी। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अशोक नरवरिया और जितेंद्र नरवरिया बताए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बंदूक और कारतूस जब्त कर लिए। फिलहाल, पुलिस फरार शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here