Home अजब गजब बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख कुमार विश्वास के छलके आंसू,...

बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख कुमार विश्वास के छलके आंसू, पत्नी भी हुईं इमोशनल, वायरल हुआ इनसाइड Video

37
0

[ad_1]

Kumar Vishwas
Image Source : INSTAGRAM
कुमार विश्वास की बेटी

जाने-माने कवि और लेखक कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी हो गई है और अब इस खास मौके का इमोनशल वीडियो सामने आया है। हाल ही में कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की शादी का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है, जिसमें वे अपनी बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख इमोशनल हो जाते हैं। इस वीडियो ने हर किसी का दिल छू लिया और हर माता-पिता को भावुक कर दिया है। इस वीडियो में अग्रता विश्वास की मंडप में एंट्री से लेकर विदाई तक की कुछ खास झलकियां दिखाई है।

बेटी की शादी में भावुक हुए कुमार विश्वास

सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास ने अपनी बेटी अग्रता के शादी का इनसाइड वीडियो शेयर किया है जो किसी ड्रीमी वेडिंग जैसे लग रहा है। वीडियो में वह कई मौकों पर भावुक नजर आए। वहीं जब उन्होंने अपनी बेटी को दुल्हन के जोड़े में देखा तो उनकी आंखें भर आईं और वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। इतना ही नहीं वीडियो में कुमार विश्वास की पत्नी मंजू भी रोते हुए नजर आईं। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है।

कुमार विश्वास के छलके आंसू

इनसाइड वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही उनकी बेटी शादी के जोड़े में उनकी तरफ देखती है तो वह भावुक हो जाते हैं। दूसरे पल मंडप में जब वह जाती हैं तो वह अपने आंसू छुपाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं, लेकिन वह चाह कर भी अपने इमोशन नहीं छुपा पाए। वीडियो शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने इमोशनल कैप्शन लिखा, ‘एक पिता के लिए इससे बड़ा दिन कोई नहीं होता… मेरी लाडली बेटी, जब तक मेरे आशीर्वाद की छाया तेरे साथ है, तुझे कोई परेशानी छू भी नहीं सकती… सदा सुखी रहो।’

कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल कौन हैं?

मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल एक बिजनेसमैन हैं। वह ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक और सीएफओ हैं जो डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है।

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here