मध्यप्रदेश

Demand for basic facilities in Shriji Colony of Raisen | रायसेन की श्रीजी कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं की मांग: लोगों ने तहसील कार्यालय के सामने किया चक्काजाम; प्रशासन ने दिया सर्वे का आश्वासन – Raisen News

रायसेन में श्रीजी सिटी कॉलोनी के निवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसील कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। लोगों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ नारेबाजी की।

.

चक्काजाम की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खुरपुसे,एसडीएम मुकेश सिंह, नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव और तहसीलदार हर्ष विक्रम मौके पर पहुंचे।

लोगों का कहना था कि कॉलोनी में न तो नाली है और न ही सड़क। कई सालों से कॉलोनी में कोई बुनियादी सुविधा नहीं है। लोगों ने जिला प्रशासन से कॉलोनाइजर को मौके पर बुलाकर सड़क और नाली बनवाने की मांग की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कॉलोनी में पहुंचकर सर्वे करने का आश्वासन दिया। इसपर लोगों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

बता दें कि, इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी श्रीजी कॉलोनी सिटी के लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने सीएमओ के समक्ष कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी थी। वर्तमान में प्रशासन की टीम श्रीजी कॉलोनी सिटी में बुनियादी सुविधाओं का सर्वे कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!