[ad_1]

इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में एक विशेष कला महोत्सव होने जा रहा है। संस्थान का फाइन आर्ट्स और फोटोग्राफी क्लब ‘प्रतिबिंब’ 8 मार्च से ‘ग्रैफाथॉन’25’ का आयोजन करेगा।
.
यह वॉल आर्ट प्रतियोगिता 33 घंटे तक चलेगी। कार्यक्रम 8 मार्च को सुबह 9 बजे से शुरू होकर 9 मार्च रात 9 बजे तक चलेगा। इस दौरान 450 कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों को 3500 से अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद है। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में जगह बनाना है। SGSITS के निदेशक डॉ. नीतेश पुरोहित ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का मंच देना है। ‘ग्रैफाथॉन’25’ में कलाकारों को परंपरागत शैली से हटकर अपनी कला प्रस्तुत करने की आजादी होगी। ।
[ad_2]
Source link

