[ad_1]
शहर की सड़कों पर लोगों के बीच बैठे आवारा डॉग
ग्वालियर शहर में आवारा कुत्तों के लगातार बढ़ते हमलों और दहशत पर लगाम लगाने नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय ने अमले व संसाधनों में बढ़ोतरी की है। अब निगम के तीन अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा, केशव सिंह चौहान तथा शैलेन्द्र सिंह चौहान को आवारा कुत्तों को पकड़वाने, ट
.

शहर से पकड़े जाने वाले आवारा कुत्तों की वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी भी करनी होगी। जहां से पकड़ा जाएगा, उस आवारा कुत्ते को वहीं पर छोड़ने का जिम्मा संबंधित टीम पर होगा। इसके साथ ही 24 घंटे एबीसी सेंटर पर कर्मचारी तैनात रखने का लिखित आदेश भी जारी किया गया है। निगमायुक्त ने अपने आदेश में साफ कह दिया है कि शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने ही होंगे। इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

हर रोज 36 आवारा कुत्ते पकड़ने का टारगेट
नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय के अनुसार तेजी से टीकाकरण व नसबंदी करने से ही आवारा कुत्तों के हमले व दहशत कम होगी। इसके लिए उन्होंने एबीसी सेंटर की टीम को 20 और मदाखलत विभाग की दोनों टीमों को 16 आवारा कुत्ते प्रतिदिन पकड़ने का टारगेट दिया है। इससे कम संख्या में पकड़ने पर जवाब-तलब किया जाएगा।
सहायक नोडल अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी दी
आवारा कुत्तों को पकड़ने व शिकायतों का निपटारा करने का जिम्मा एबीसी सेंटर के सहायक नोडल अधिकारी गौरव परिहार को सौंपा गया है। परिहार के पास पहले से ही जू (चिड़ियाघर) क्यूरेटर और शहर में ट्रैफिक प्रभावित करने वाले वाहनों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूलने का जिम्मा है।

[ad_2]
Source link



