Home मध्यप्रदेश Gwalior’s Chief District Judge gets new responsibility | ग्वालियर के प्रधान जिला...

Gwalior’s Chief District Judge gets new responsibility | ग्वालियर के प्रधान जिला जज को मिली नई जिम्मेदारी: 31 मार्च को रिटायरमेंट के बाद रेरा में बनेंगे न्यायिक सदस्य, ढाई साल से रुकी सुनवाई होंगी शुरू – Gwalior News

37
0

[ad_1]

प्रधान जिला न्यायाधीश पद्मचंद्र गुप्ता का फाइल फोटो

ग्वालियर के प्रधान जिला न्यायाधीश पद्म चंद्र गुप्ता को रेरा में न्यायिक सदस्य नियुक्त किया गया है। वह 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पदभार संभालेंगे। पद्म चंद्र गुप्ता वर्ष 2023 से ग्वालियर में प्रधान न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। उनकी निष्

.

रेरा में न्यायिक सदस्य की नियुक्ति नहीं होने से पिछले ढाई साल से मामलों की सुनवाई बंद थी। अब इस नियुक्ति से रुकी हुई सुनवाई शुरू हो सकेगी। रेरा में तीन सदस्यीय समिति मामलों की सुनवाई करती है। इस समिति में चेयरपर्सन, न्यायिक सदस्य और टेक्निकल मेंबर शामिल होते हैं।

अब सभी सदस्यों की नियुक्ति हो जाने से वर्षों से लंबित मामलों की सुनवाई तेज हो सकेगी। समिति पहले मामलों की जांच करती है। उसके बाद ही सुनवाई आगे बढ़ती है। इस नियुक्ति से रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े विवादों का त्वरित निपटारा संभव हो सकेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here