Initiative to provide food and water to birds | पक्षियों के लिए दाना-पानी की पहल: शाजापुर की ई-गौरैया टीम ने 11 हजार सकोरे लगाने का लक्ष्य रखा – shajapur (MP) News

शाजापुर में गुरुवार को गौरैया संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है। ई-गौरैया टीम पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे में ज्वार-बाजरे के दाने और पानी की व्यवस्था कर रही है। यह अभियान 2018 से लगातार चल रहा है। टीम के सदस्य घरों की छत, आंगन, बालकनी, मंद
.
महुपुरा स्थित माध्यमिक विद्यालय से आज इस अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रधान अंजू सक्सेना समेत टीम के कई सदस्य मौजूद रहे। इनमें मनोज शर्मा, संजय कुमार सोनी, जगदीश भावसार, शिवनारायण कराडा और अन्य शामिल थे।
ई-गौरैया टीम के संयोजक लोकेश राठौर ने बताया कि इस पहल में स्कूली बच्चों को भी जोड़ा जा रहा है। इससे बच्चों में पशु-पक्षियों के प्रति दया और करुणा की भावना विकसित होगी। गर्मी के मौसम में यह अभियान पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
Source link