[ad_1]
खरगोन जिले में 7 मार्च से भोंगर्या हाट की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले त्याेहारिया हाट का आयोजन किया गया। सिरवेल में बुधवार को होली से पहले त्योहारिया हाट लगा। इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने बाजार चौक में पूजा-अर्चना की।
.
टांडाबरुड में लगेगा पहला भोंगर्या हाट
उन्होंने अगले सप्ताह लगने वाले भोंगर्या हाट के लिए गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को आमंत्रित किया। कोटवार के साथ मिलकर आदिवासी समाज के लोगों ने भोंगर्या हाट में शामिल होने के लिए मुनादी भी करवाई। बता दें कि, खरगोन जिले में पहले हाट टांडाबरुड में लगेगा, इसे लेकर तैयारियां चल रही है।

भोंगर्या हाट के लिए आदिवासी समाजजनों ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को आमंत्रित किया।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच बलीराम सिसोदिया, विकास सेनानी, ग्राम पटेल सुबा खोड़े, मिस्तराम किराड़े शामिल थे। इसके अलावा सरपंच प्रतिनिधि पठान किराड़े, उपसरपंच बल्ला खोड़े, जाहरीया चौहान, सुभाष डूडवे और जाड़ीया पटेल सहित कई समाज के लोग उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link



