[ad_1]
प्रदेश के गुना जिले में रविवार को दूल्हे से मारपीट कर दिनदहाड़े एक दुल्हन का अपहरण कर लिया गया। दूल्हा, दुल्हन को लेकर अशोकनगर से राजस्थान के सवाई माधोपुर जा रहा था। इसी दौरान गुना जिले में रूठियाई के पास उनकी गाड़ी रुकवाकर कुछ लोगों ने दुल्हन को अगवा कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल आरोपियों का पीछा किया और रात में देवास जिले में दुल्हन को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया। मामले में पुलिस ने पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को हुई थी शादी, रविवार को विदाई
जानकारी के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले विक्रम नायक की शादी शनिवार को अशोकनगर के रातीखेड़ा गांव की युवती से हुई थी। शनिवार को राजस्थान से बरात आई थी। शनिवार रात भर शादी की रस्में हुईं। रविवार दोपहर विक्रम अपनी दुल्हन को विदा कराकर अशोकनगर से राजस्थान के लिए कार से निकला था। जानकारी के मुताबिक कार में ड्राइवर, दूल्हा-दुल्हन, दुल्हन की दादी और मौसी बैठे हुए थे। एक रस्म के चलते दुल्हन के परिवार से इन दोनों को गाड़ी में बैठाया गया था।
दूल्हे विक्रम नायक ने बताया कि वह अशोकनगर से दुल्हन को लेकर निकला था।अपहरणकर्ताओं ने अशोकनगर से ही कार कार पीछा करना शुरू कर दिया था। दूल्हे विक्रम ने बताया कि गाड़ी जब गुना के गादेर इलाके में पहुंची, तब भी गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद नेशनल हाईवे-46 पर गुना जिले के रूठियाई चौकी के आगे अपहरणकर्ताओं ने कार के सामने अपनी कार लगा दी। हमारी कार के पीछे एक बाइक खड़ी कर दी, ताकि हम भाग न पाएं।
चाकू से विंडो ग्लास तोड़े
विक्रम ने बताया कि स्कॉर्पियो से सात-आठ लोग उतरे और उन्होंने चाकू से गाड़ी के विंडो ग्लास तोड़ दिए। उन लोगों ने मुझे कार से उतारा और मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर भाग निकले। इतना ही नहीं बदमाशों ने हमारी गाड़ी के टायर भी पंक्चर कर दिए।इस वारदात की सूचना विक्रम ने फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रूठियाई चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और दूल्हे से पूरी जानकारी ली।
जीपीएस से पकड़ में आए
इसके बाद नाकाबंदी कर पुलिस ने पांच अपहरणकर्ताओं को देवास के पास से पकड़ लिया है। दुल्हन को भी बरामद कर लिया गया है। राघौगढ़ एसडीओपी दीपा डुडवे ने बताया कि किडनैपिंग में इस्तेमाल स्कॉर्पियो इंदौर पासिंग है। गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है, जिससे पुलिस को आरोपियों की लोकेशन लगातार मिलती रही। देवास के पास आरोपी गाड़ी छोड़कर पैदल भाग रहे थे। डुडवे ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
[ad_2]
Source link



