Home मध्यप्रदेश A youth was shot in Ambah of Morena | मुरैना के अंबाह...

A youth was shot in Ambah of Morena | मुरैना के अंबाह में युवक को मारी गोली: भतीजे के बचाने के दौरान दूसरे पक्ष ने किया फायर, ग्वालियर रेफर; आरोपी गिरफ्तार – Morena News

37
0

[ad_1]

घायल युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

मुरैना के अंबाह में आपसी विवाद में रविवार को एक युवक को गोली मार दी गई। युवक के भतीजे के साथ उसके परिवार के ही अन्य लोग मारपीट कर रहे थे। वहअपने भतीजे को बचाने पहुंचा तो सामने वाले पक्ष ने उसमें कट्टे से फायर कर दिया। गोली युवक की दाहिनी पसली के नीचे

.

पुरानी रंजिश बनी विवाद की वजह

जानकारी के मुताबिक, अंबाह क्षेत्र के गांव रूअर निवासी विजय तोमर उर्फ लीला और सोनू तोमर के पिता सगे भाई हैं। विजय तोमर के पिता रामेश्वर और सोनू तोमर के पिता बसंत सिंह के बीच में चुनावी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। रामेश्वर तोमर को लगता था कि उसके भाई बसंत ने उसकी बेईमानी कर ली है। इसी बात को लेकर पिछले 10-12 साल से दोनों के बीच में बोलचाल बंद थी।

गोली युवक की दाहिनी पसली के नीचे लगी है।

गोली युवक की दाहिनी पसली के नीचे लगी है।

भतीजे को बचाने में लगी गोली

लीला का भतीजा अन्नू के साथ सोनू तोमर का विवाद हो गया था। इस बात पर सोनू तोमर ने अन्नू के साथ मारपीट कर दी। अन्नू तोमर के साथ मारपीट करने पर उसके चाचा लीला और विजय सिंह तोमर उसे बचाने के लिए आए। विजय सिंह तोमर के साथ में सोनू तोमर की मारपीट हुई। इस दौरान सोनू तोमर ने अपनी 315 बोर का कट्टा निकाला और लीला के ऊपर फायर कर दिया। गोली सीधे लीला के दाहिनी तरफ पसली के नीचे जाकर लगी।

परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

गोली लगने के बाद लीला के परिजन उसे घायल अवस्था में पहले अंबाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मुरैना जिला अस्पताल से उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है।

आरोपी गिरफ्तार

अंबा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि विजय तोमर उर्फ लीला को गोली लगी है। गोली मारने वाले सोनू तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लीला का ग्वालियर में इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here