Mohankag murder case: Mother said- daughter-in-law and her lover should be hanged | मोहनकाग हत्याकांड: मां बोली-बहू और उसके प्रेमी को फांसी मिले: प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, घटना छिपाने के लिए दिया था लूट की कहानी गढ़ी थी – Barwani News

बड़वानी के चर्चित मोहन काग हत्याकांड में केस डायरी कोर्ट में पेश कर दी गई है। मामले में मोहन की मां और भाई ने कोर्ट से आरोपी बहू सारिका और उसके प्रेमी को फांसी की सजा या उम्रकैद देने की गुहार लगाई है। रविवार दोपहर मृतक मोहन की मां धापू बाई ने बताया कि
.
मोहन काग के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
30 नवंबर 2024 की है घटना दरअसल, 1 दिसंबर की सुबह सारिका थाने पहुंची। उसने बताया था कि आशाग्राम चौराहा के पास बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने उसके पति मोहन काग के सिर पर डंडा मारा। इसके बाद दोनों बाइक से गिर पड़े। बदमाशों ने पति मोहन काग के सिर पर कई बार लोहे के रॉड से हमले किए। इसके बाद पति के जेब से 50 हजार लेकर बदमाश फरार हो गए।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि सारिका के पड़ोसी नवीन बर्फा से अवैध संबंध थे। पुलिस ने नवीन से पूछताछ की। नवीन के साथ-साथ कपिल और करण को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि सारिका और गांव के लोगों के बयानों में विरोधाभास मिला। पुलिस का शक यकीन में बदल गया।
पुलिस ने सारिका को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई। उसने सारी कहानी बता दी। सारिका ने बताया, ‘एक साल से पड़ोस में दुकान होने के कारण नवीन से दोस्ती हो गई। पति मोहन की गैर मौजूदगी में वह घर भी आता-जाता था। कुछ महीने पहले पति मोहन काग को दोनों के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था। इसके बाद दंपती के बीच कई बार झगड़े हुए। वहीं, सारिका ने पति से झगड़े की बात प्रेमी नवीन को बताई। इसके बाद प्रेमी ने मोहन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। आरोपी नवीन धार के गंधवानी का रहने वाला है। करीब एक साल से बड़वानी में रह रहा है। उसके भी दो बच्चे हैं।


Source link