Home मध्यप्रदेश Confusion due to double duty of teachers in Shajapur | शाजापुर में...

Confusion due to double duty of teachers in Shajapur | शाजापुर में शिक्षकों की दोहरी ड्यूटी से उलझन: बोर्ड परीक्षा और प्रशिक्षण एक साथ; 27 शिक्षकों को मिला नोटिस – shajapur (MP) News

14
0

[ad_1]

शाजापुर में माध्यमिक शिक्षा मंडल और संयुक्त संचालक के दो अलग-अलग आदेशों ने शिक्षकों को दुविधा में डाल दिया है।

.

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षकों को बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी लगाई है। वहीं संयुक्त संचालक ने इन्हीं शिक्षकों को ब्रिज कोर्स के प्रशिक्षण के लिए बुला लिया। इस दोहरी ड्यूटी के कारण कई शिक्षक 1 से 3 मार्च तक उज्जैन में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो पाए।

कुछ शिक्षक कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे हैं। कुछ को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। जो शिक्षक प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे, उन्हें संयुक्त संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश की कॉपी।

जारी आदेश की कॉपी।

27 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस

27 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस मिला है। उन्हें तीन दिन में अपना जवाब देना होगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। विभाग के आदेश के अनुसार, केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को प्रशिक्षण से छूट दी गई थी। लेकिन परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य था। अब इन शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

सहायक संचालक ने क्लियर स्थिति

इस मामले में सहायक संचालक उज्जैन में पदस्थ पुष्पेंद्र सत्या ने बताया कि जिन लोगों को केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष बनाया गया है, उन्हें इस प्रशिक्षण में नहीं जाना था। लेकिन जो लोग पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं वह लोकल व्यवस्था थी। जिनकी जगह पर किसी की भी ड्यूटी लगाई जा सकती थी और वे लोग प्रशिक्षण में शामिल हो सकते थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here