[ad_1]
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और नर्मदापुरम सीट से सांसद दर्शन सिंह चौधरी।
भारतीय जनता पार्टी का किसान मोर्चा रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भोपाल के पार्टी दफ्तर में सम्मान करेगी। गेहूं के समर्थन मूल्य पर 175 रुपए बोनस देने के उनके फैसले पर यह निर्णय लिया गया है।
.
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और नर्मदापुरम सीट से सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रदेश मीडिया दफ्तर में शनिवार को पत्रकारों के लिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों से 2600 रुपए क्विंटल गेहूं की खरीदी करने का निर्णय लेकर यह भी साफ कर दिया है कि बीजेपी जो कहती है वह करती है।

पार्टी ने जो वादे किए वो पूरे करेगी चौधरी ने कहा कि फसल नुकसान पर दो हजार रुपए प्रति हेक्टेयर राशि देने का निर्णय भी मोहन यादव सरकार ने लिया है। इस बार के बजट में सरकार खेती पर अधिक फोकस करने जा रही है। पीएम धन धान्य योजना में एमपी के दस जिले शामिल हैं। इस योजना का ऐलान केंद्र सरकार के आम बजट में किया गया है।
उन्होंने कहा प्रदेश के 83 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। गांवों को सड़क से जोड़ने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी सरकार ने ही किया। पार्टी ने जाे वादे किए हैं वह समय सीमा में पूरे किए जाएंगे।
बोनस से जुड़ी यह खबर पढ़ें… 2600 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदेगी सरकार प्रदेश में रबी फसल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 मार्च से शुरू होगी। भारत सरकार द्वारा 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि कर 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। पूरी खबर पढ़िए…
[ad_2]
Source link



