अजब गजब

भुवन बाम का संघर्ष और सफलता की कहानी – बीबी वाइन्‍स यूट्यूब चैनल

Last Updated:

Bhuvan Bam Birthday- भुवन बाम का जन्‍म एक मध्‍यवर्गीय परिवार में हुआ था. गायक बनने के लिए उन्‍होंने जी-तोड़ मेहनत की पर बन न सके. लेकिन, यूट्यूब पर उनके बनाए पहले ही वीडियो ने धमाल मचा दिया. आज उनके चैनल बीबी की…और पढ़ें

भुवन बाम का आज जन्‍मदिन है.

नई दिल्‍ली. भारत के मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) का आज जन्‍म दिन है. 22 जनवरी 1994 को एक मध्‍यवर्गीय परिवार में जन्‍में भुवन बाम का बचपन से ही गायक बनना चाहते थे. लेकिन, काफी संघर्ष के बाद भी वे सिंगर नहीं बन पाए तो उन्‍होंने यूट्यूब का रुख किया. अपने संघर्ष के दिनों में भुवन बाम नई दिल्‍ली के छोटे कैफे और रेस्‍टोरेंट्स में गाना गाते थे. इस काम वे वे महीने में केवल 5,000 रुपये ही कमा पाते थे. वहीं, आज भुवन की गिनती भारत के अमीर यूट्यूबर्स में होती हैं और वे 122 करोड़ रुपये (Bhuvan Bam Net Worth) की संपत्ति के मालिक हैं.

भुवन बाम की सफलता बताती है कि अगर इंसान में हुनर हो, और वह अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करने से पीछे न हटे, तो सफलता उसे जरूर मिलती है. नई राह चुनने का साहस और अपने हुनर पर विश्वास ही सफलता की कुंजी है. उनकी कहानी बताती है कि सपने देखने की हिम्मत करो और उन्हें पूरा करने के लिए जी-जान से मेहनत करो. सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी. भुवन बाम के यूट्यूब चैनल ‘बीबी वाइन्‍स’ के 26.6 मिलियन सब्‍सक्राइबर है.

ये भी पढ़ें-  25 लाख कमाई, 6 राज्यों में डिमांड! महिला ने बेटियों के लिए सिर्फ 12,000 रुपये से शुरू किया ये बिजनेस

यूट्यूब और ब्रांड एंडोर्समेंट से खूब कमाते हैं भुवन बाम
कभी 150 रुपये दिन के कमाने वाले भुवन बाम आज 122 करोड़ की संपत्ति (Bhuvan Bam Net Worth) है. उनके पास महंगी गाडियां हैं. भुवन यूट्यूब वीडियो के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते हैं. पैसों के साथ ही उन्‍हें शोहरत भी खूब मिली है और अब वे एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं. साल 2018 में 10 मिलियन सब्‍सक्राइबर हासिल करने वाले भुवन बाम भारत के पहले यूट्यूबर थे.

पेरोडी वीडियो ने बदली किस्‍मत
सिंगिंग में कई दिन हाथ-पैर मारने के बाद सफलता मिलती न देख भुवन बाम ने अपना मन बदला और गायकी से तौबा कर ली. उन्‍होंने अब यूट्यूब पर अपना टैलेंट दिखाने का फैसला किया. भुवन ने सबसे पहले एक पेरोडी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला. यह पेरोडी कश्‍मीर के एक वायरल वीडियो पर थी. इस वीडियो में एक बाढ़ में अपना घर खो चुके एक व्‍यक्ति से बहुत ही असंवेदनशील प्रश्‍न पूछ रहा था.

भुवन के पहले ही वीडियो को यूट्यूब पर काफी सफलता मिली. इस तरह एक कॉमेडियन के रूप में उनका नया अवतार हो गया. इसके बाद भुवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. भुवन ने अपनी सीरिज बीबी वाइन्‍स लॉन्‍च की. इसमें वे छोटे वीडियो पोस्‍ट करते थे. वीडियो में खुद ही अपने परिवार के कई लोगों का रोल अदा करते. उनके स्‍पूफ वीडियो और हैरतअंगेज कमेंट्री ने उन्‍हें रातोंरात स्‍टार बना दिया.

homebusiness

कभी 5000 रुपये महीना कमाने वाले कैसे बना 122 करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!