3 मार्च से भोपाल में नेशनल रोइंग चैंपियनशिप:25 राज्यों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम; मंत्री सारंग ने की तैयारियों की समीक्षा

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में 3 से 7 मार्च तक 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप का शुभारंभ 3 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग, सेलिंग और स्लालम खेलों की विशेष प्रस्तुति देंगे, जिससे खेल प्रेमियों को जल क्रीड़ा का रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा। शुक्रवार को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण बोट क्लब सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। जिससे खेल प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकें। इस प्रतियोगिता में रोइंग के 14 इवेंट, सीनियर और पैरा कैटेगरी में मुकाबले और पैरा रोइंग कैटेगरी के तहत कुल 14 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जो 2000 मीटर की दूरी पर होंगी। सीनियर पुरुष वर्ग में ये स्पर्धाएं होंगी सीनियर महिला वर्ग में ये स्पर्धाएं होंगी पैरा रोइंग स्पर्धाएं
Source link