मध्यप्रदेश
Raid took place at the residence of corporation revenue officer in Indore | इंदौर में निगम राजस्व अधिकारी के यहां पड़ा छापा: EOW विभाग ने की सुबह-सुबह छापा मार कार्रवाई – Indore News

इंदौर में आज सुबह से ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है की ईओडब्ल्यू विभाग ने इंदौर निगम अधिकारी के घर और ऑफिस पर एक साथ छापा मारा है। विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई में भी विभाग की टीम सर्वे का काम कर रही है।
.
इंदौर के बिजलपुर स्थित आवास कॉलोनी में निगम राजस्व अधिकारी राजेश परमार के निवास पर टीम ने सर्चिंग शुरू की है। यहां स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई है। बताया जा रहा है की ईओडब्ल्यू की एक टीम परमार के ऑफिस भी पहुंची थी जो बंद मिला था। टीम परमार के घर पर दस्तावेजों की छानबीन कर रही हैं।
Source link