[ad_1]

शाजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर कॉलोनी में एक ट्रक चालक के घर में चोरी की वारदात का मामला गुरुवार को सामने सामने आया है। घटना 24-25 फरवरी की रात के बीच की है। पीड़ित ट्रक चालक 22 फरवरी को उज्जैन गया था। उसकी पत्नी डिलीवरी के लिए सारंगपुर
.
24 फरवरी को शाम 6 बजे पीड़ित की मां अमतुल बी और भाई जुबैर, बहन सईदा के घर आगर मालवा चले गए थे। 25 फरवरी को रात करीब 9:30 बजे जब पीड़ित घर लौटा, तो घर का दरवाजा खुला मिला। मुख्य दरवाजे और अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। अलमारी का लॉक भी तोड़ा गया था। चोर घर से पुरानी चांदी की पायजेब, बच्चे के चांदी के कड़े, सोने का मंगलसूत्र, सोने का पेंडल, सोने की चंपा, मोती और नकदी ले गए।
संदिग्ध से पूछताछ जारी
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने गुरुवार दोपहर 1 बजे बताया कि चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित की ओर से जताए गए संदेह के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link



