[ad_1]
Last Updated:
Vjiay Kedia Success Story: मिडल क्लास फैमिली मैन विजय केडिया की सक्सेस स्टोरी लाखों युवा निवेशकों के लिए एक बड़ी प्रेरणा हो सकती है, जो शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं.

हाइलाइट्स
- विजय केडिया ने शेयर बाजार में 1347 करोड़ की संपत्ति बनाई.
- 1992 के बुल रन में विजय केडिया ने बड़ा मुनाफा कमाया.
- विजय केडिया लंबी अवधि के निवेश के लिए जाने जाते हैं.
Vjiay Kedia Success Story: शेयर मार्केट से जुड़ी कुछ शख्सियतों ने पैसा और नाम दोनों कमाया है. इनमें राधा किशन दमानी, दिवंगत राकेश झुनझुनवाला, आशीष कोचलिया और रमेश दमानी समेत कई लोग शामिल हैं. इनमें एक और नाम और आता है, जो शेयर बाजार की गलियों में काफी सुर्खियां बटोरता है. इस मिडल क्लास फैमिली मैन ने शेयर बाजार से 800 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली. एक वक्त ऐसा भी था जब इस शख्स के पास बेटे को दूध पिलाने के पैसे नहीं थे लेकिन आज करोड़ों में खेल रहा है.
हम बात कर रहे हैं दिग्गज निवेशक विजय केडिया की. कोलकाता के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे इस मशहूर इन्वेस्टर्स की कहानी, हर उस निवेशक के लिए प्रेरणा का माध्यम बन सकती है जो शेयर बाजार में कुछ बड़ा करना चाहता है. चलिये आपको बताते हैं शेयर बाजार में विजय केडिया की सक्सेस स्टोरी…
पढ़ाई में कमजोर, पैसे बनाने में अव्वल
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विजय केडिया को शेयर बाजार का काम विरासत में मिला था. दरअसल, उनके पिता कोलकाता में एक स्टॉक ब्रोकर थे. विजय केडिया जब 10वीं क्लास में पढ़ रहे थे तब ही उनके पिता का निधन हो गया. इसके बाद वे पढ़ाई में बेहतर नहीं कर पाए और एग्जाम में फेल हो गए. परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्होंने शेयर बाजार में काम शुरू किया.
लेकिन, यहां भी विजय केडिया की मुसीबत कम नहीं हुई, क्योंकि शुरुआत में उन्हें शेयर मार्केट में तगड़ा लॉस लेना पड़ा. नौबत यहां तक आ गई थी कि उनके पास भूखे से रो रहे बच्चे के लिए दूध खरीदने तक के पैसे नहीं थे.
इस दुखद वाक्ये ने विजय केडिया को अंदर तक इकझोर के रख दिया. इसके बाद वे बेहतर करने की चाह में साल 1990 में कोलकाता से मुंबई आ गए. यह वही वक्त था जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में हर्षद मेहता का बोल बाला था. साल 1992 के बुल रन के दौरान लाखों निवेशकों ने पैसा कमाया, विजय केडिया भी उन्हीं में से एक थे.
हर्षद मेहता के बुल रन में कमाया पैसा
विजय केडिया ने 1992 के बुल रन के दौरान 35000 रुपये के पंजाब ट्रैक्टर के शेयर खरीदे, और देखते ही देखते कुछ दिनों में इन शेयरों का भाव 5 गुना बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने ACC सीमेंट के शेयर खरीदे जिनकी कीमत एक साल में 10 गुना हो गई. इसके बाद विजय केडिया लगातार निवेश करते रहे और बाजार से पैसा बनाते गए. आज की तारीख में विजय केडिया शेयर बाजार के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं.
क्या है विजय केडिया की सफलता का मूलमंत्र
विजय केडिया हमेशा से शेयरों में लंबी अवधि के निवेश के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई कंपनियों के शेयरों में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के जरिए 5 गुना, सात गुना और 10 गुना तक पैसा कमाया है.
कितनी है विजय केडिया की नेटवर्थ
फिनोलॉजी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, विजय केडिया की नेटवर्थ करीब 1347 करोड़ रुपये है. मौजूदा वक्त में उनकी 18 कंपनियों में हिस्सेदारी है. इनमें अतुल ऑटो, महिंद्रा हॉलिडे, सियाराम सिल्क मिल्स और सुदर्शन केमिकल समेत अन्य नाम शामिल हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 26, 2025, 11:41 IST
[ad_2]
Source link


