Home मध्यप्रदेश Adventure sports of 35 girl students of Sant Hirdaram College | संत...

Adventure sports of 35 girl students of Sant Hirdaram College | संत हिरदाराम कॉलेज की 35 छात्राओं का एडवेंचर स्पोर्ट्स: जिप लाइनिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग किया – Bhopal News

38
0

[ad_1]

संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की 35 छात्राओं ने मनाली में पांच दिवसीय रोमांचक भ्रमण किया। यह यात्रा 20 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई। छात्राओं के साथ चार संकाय सदस्य भी मौजूद रहे। छात्राओं ने मनाली की खूबसूरत वादियों का आनंद लिया।

.

उन्होंने जिप लाइनिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग आदि एडवेंचर स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया। बर्फीली पहाड़ियों और स्थानीय बाजारों की सैर की। यात्रा का समापन बोन फायर के साथ हुआ। डॉ. मीना बारसे, प्रो. मंजू देवनानी, रोहित रैकवाल और जितेंद्र गेहलोत ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

छात्राओं ने प्राचार्या डॉ. डालिमा परवानी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनके लिए कक्षा से बाहर सीखने का बेहतरीन अवसर था। यह भ्रमण छात्राओं के व्यक्तिगत विकास में सहायक रहा। उन्होंने एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर समय बिताया। यह यात्रा सभी के लिए यादगार अनुभव बनकर रह गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here