Home मध्यप्रदेश Mata Vaishnodevi Katra-Dr. Change in timing of Ambedkar Nagar Express | मां...

Mata Vaishnodevi Katra-Dr. Change in timing of Ambedkar Nagar Express | मां वैष्णो देवी कटड़ा-अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस के समय में बदलाव: इंदौर में 28 फरवरी से 5 मिनट जल्दी आकर होगी रवाना – Indore News

38
0

[ad_1]

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. आम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 12920 के इंदौर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया है। ट्रेन 5 मिनट जल्दी इंदौर आकर महू रवाना होगी। 28 फरवरी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलकर इंदौर आने वाली ट्रेन द

.

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अधिकारियों का कहना है कि परिचालन कि सुगमता को ध्‍यान में रखते हुए इंदौर स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। श्री माता वष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी 28 फरवरी को श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा- डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्सप्रेस का इंदौर आगमन 1.35 बजे और प्रस्‍थान 1.45 बजे होगा।

वर्तमान में इस ट्रेन का आगमन इंदौर में दोपहर 1.40 बजे और प्रस्थान 1.50 पर होता है। बता दें कि माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस अधिकांश समय अपने तय समय से आधे से 1 घंटे तक लेट चलती है। यह ट्रेन आज भी 53 मिनट लेट चल रही है।

इधर, उत्‍तर पूर्व रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कॉनकोर्स निर्माण कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस 26 फरवरी से 23 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग वाया मानक नगर-ऐशबाग-मल्‍हौर-अयोध्‍या कैंट-जफराबाद चलेगी।

इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ, निहालगढ़, सुल्‍तानपुर एवं शिवपुर स्‍टेशन नहीं जाएगी। इस ट्रेन का ऐशबाग, अयोध्‍या कैंट एवं जौनपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। वहीं, इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस 01 मार्च से 19 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग वाया मानक नगर-ऐशबाग-मल्‍हौर चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ स्‍टेशन नहीं जाएगी तथा ऐशबाग स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here