Home मध्यप्रदेश 2 lakh devotees will gather in Shiva-Parvati marriage ceremony | शिव-पार्वती विवाह...

2 lakh devotees will gather in Shiva-Parvati marriage ceremony | शिव-पार्वती विवाह समारोह में जुटेंगे 2 लाख श्रद्धालु: महाशिवरात्रि पर जटाशंकर धाम में आयोजन, रातभर खुला रहेगा मंदिर – Chhatarpur (MP) News

40
0

[ad_1]

बुंदेलखंड के केदारनाथ के नाम से प्रसिद्ध श्री जटाशंकर धाम में महाशिवरात्रि का पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा। 26 फरवरी को मुख्य मंदिर के कपाट पूरी रात खुले रहेंगे। श्रद्धालु अमावस्या की रात में भी भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे।

.

इस अवसर पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। शिव-पार्वती विवाह महोत्सव के लिए लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम प्रबंधन ने विशेष तैयारियां की हैं। पूरे शिव धाम को आकर्षक रूप से सजाया गया है।

2 बजे ग्राम चांदा से बारात निकलेगी 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे ग्राम चांदा से बारात निकलेगी। बारात में बग्घी पर साधु-संत और भगवान का स्वरूप विराजमान होगा। सनातन धर्म की पताका के साथ घुड़सवार श्रद्धालु भी शामिल होंगे। कानपुर की रिंकू निषाद जागरण पार्टी भक्ति नृत्य प्रस्तुत करेगी।

दूल्हा रूप में श्रृंगार किया जाएगा बारात के शिव धाम पहुंचने पर बड़े महादेव के पास भक्ति नृत्य होगा। मंदिर में भगवान जटाशंकर का जलाभिषेक और दूल्हा रूप में श्रृंगार किया जाएगा। विवाह की रस्मों में पांव पखराई भी शामिल है। पूजन-आरती के बाद अखंड ज्योति, गंगा आरती और बड़े महादेव की आरती होगी।

बुंदेली लोक कलाकार कविता शर्मा प्रस्तुती देंगी कार्यक्रम में पहली बार छह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एक साथ होंगी। बुंदेली लोक कलाकार कविता शर्मा, रवि अहिरवार की टीम का बधाई नृत्य, जितेंद्र चौरसिया का आल्हा गायन, संतोष वासुदेव का प्रदर्शन और कानपुर की श्रिया-श्रेयांश जागरण पार्टी की नाटिका प्रस्तुत की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here