Home मध्यप्रदेश Terror of stray dogs in Rajgarh | राजगढ़ में आवारा कुत्तों का...

Terror of stray dogs in Rajgarh | राजगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक: एक दिन में 10 बच्चों पर हमला, स्कूल और बाजार में बच्चों को बनाया निशाना – rajgarh (MP) News

37
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले में मंगलवार को आवारा कुत्तों ने 10 मासूम बच्चों पर हमला किया। इनमें 5 बच्चे राजगढ़ शहर के और 5 आसपास के गांवों के हैं। हमले के दौरान कुछ बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, कुछ बाजार में थे, कुछ घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान कुत्तों ने उन पर हमला

.

बाराद्वारी के 5 वर्षीय आनंद गुर्जर स्कूल से लौटकर घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक कुत्ते ने उसके सिर पर हमला कर दिया। वहीं, 8 वर्षीय मोहित सौंधिया पर कुत्ते ने बाजार में हमला किया। कुत्ते ने मोहित की गर्दन पकड़ ली। मोहित के पिता मुकेश कुमार ने किसी तरह बेटे को कुत्ते से बचाया।

आनंद के पिता भजन सिंह ने बताया कि बेटे की आंख के पास और सिर में गहरे घाव हैं। सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

घायल मासूम बच्चे मोहित सौंधिया के पिता मुकेश सौंधिया ने बताया “मैं अपने बेटे को लेकर पारायण चौक की एक दुकान पर कपड़े लेने गया था। जैसे ही हम बाहर निकले, अचानक एक पागल कुत्ते ने बेटे की गर्दन पकड़ ली। मैंने किसी तरह कुत्ते के मुंह से उसकी गर्दन छुड़ाई। यह बेहद डरावना अनुभव था। अगर प्रशासन ने जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह कुत्ते किसी की भी जान ले सकते हैं।”

मंगलवार को हुए हमले में ये बच्चे घायल हुए

1. आनंद गुर्जर (5), निवासी बाराद्वारी – सिर पर गहरा घाव 2. मोहित सौंधिया (8), निवासी भंवर कॉलोनी – गर्दन पर गंभीर घाव 3. अब्बू बकर, निवासी पूरा मोहल्ला 4. अर्स, निवासी पूरा मोहल्ला 5. नुजर, निवासी पूरा मोहल्ला 6. अन्य 5 बच्चे, जो आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।

नगर परिषद से सख्त कार्रवाई की मांग लोगों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण शहर और गांवों में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे आए दिन ऐसे हमले हो रहे हैं। माता-पिता अब अपने बच्चों को बाहर भेजने से भी घबरा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here