[ad_1]

श्योपुर में चंबल घड़ियाल घाट क्षेत्र से अवैध रेत खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अर्पित वर्मा और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने संयुक्त टीम का गठन किया।
.
टीम ने मंगलवार को चंबल घड़ियाल क्षेत्र में छापेमारी की। जांच में ग्राम बगदिया, सांड और तिल्लीडेरा में अवैध रूप से करीब 880 ट्रॉली रेत का भंडारण मिला। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी रेत भंडारण के बारे में जानकारी होने से इनकार किया। इसके बाद टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध रेत का नष्ट कर दिया।
कार्रवाई में श्योपुर तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया, खनिज अधिकारी अभिषेक पटले और एसडीओ फॉरेस्ट योगेंद्र पारदे मौजूद थे। साथ ही मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव, देहात थाना प्रभारी शशि तोमर, ढोढर थाना प्रभारी श्यामवीर तोमर, रघुनाथपुर थाना प्रभारी रवि कुशवाह और वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारी भी शामिल थे।
[ad_2]
Source link



