Home देश/विदेश पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन किया

35
0

[ad_1]

Agency:ब्यूरो रिपोर्ट

Last Updated:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन किया. उन्होंने असम की अर्थव्यवस्था को 6 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का श्रेय बीजेपी सरकार को दिया.

डबल इंजन से बना एडवांटेज असम...PM मोदी बोले- BJP के राज में इकोनॉमी दोगुनी हुई

पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन किया. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन किया.
  • असम की अर्थव्यवस्था 6 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ी.
  • असम का रेलवे बजट 2100 करोड़ से 10,000 करोड़ हुआ.

गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज असम की राजधानी गुवाहाटी के खानापाड़ा में दो दिनों के एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार असम में आई है तब से असम की अर्थव्यवस्था का मूल्य दोगुना होकर 6 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह डबल इंजन सरकार और डबल इंजन की स्पीड का असर है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूर्वी भारत और नॉर्थ-ईस्ट की पवित्र धरती पर आज नए भविष्य की शुरुआत हो रही है. ये एडवांटेज असम 2.0 पूरी दुनिया को असम की संभावनाओं और प्रगति से जोड़ने का महाअभियान है. इतिहास गवाह है कि पहले भी भारत की समृद्धि में ईस्टर्न इंडिया का बहुत बड़ा रोल था. आज जब हमारा देश भारत विकसित होने की तरफ कदम बढ़ा रहा है तो एक बार फिर से हमारा नॉर्थ-ईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत अपनी स्थानीय सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है. आज भारत, दुनिया के अलग-अलग इलाकों के साथ मुक्त व्यापार समझौते कर रहा है. ईस्ट एशिया के साथ हमारी कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है. भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा भी अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज की ग्लोबल अनिश्चितता के बीच भी दुनिया के कई विशेषज्ञ एक बात को लेकर निश्चिंत हैं और वो है भारत का तेज विकास. भारत पर इस भरोसे की बहुत ठोस वजह है.

भारत लंबे विजन पर काम कर रहा
पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत आने वाले 25 सालों की 21वीं सदी के दीर्घकालिक विजन को ध्यान में रखते हुए, एक के बाद एक कदम उठा रहा है, बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. आज दुनिया को भारत की युवा आबादी पर भरोसा है जो बहुत तेजी से स्किल्ड हो रही है. आज दुनिया को भारत के नव मध्यम वर्ग पर भरोसा है, जो गरीबी से बाहर निकलकर नई आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया को भारत के 140 करोड़ लोगों पर भरोसा है जो राजनीतिक स्थिरता और नीतिगत निरंतरता का समर्थन करते हैं. आज दुनिया को भारत की गवर्नेंस पर भरोसा है, जो लगातार सुधार कर रही है. आज भारत अपनी लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है.

‘शराब घोटाले’ पर सीएजी रिपोर्ट से केजरीवाल पर आफत! लेकिन आत‍िशी खुश क्‍यों? जानें इनसाइड स्‍टोरी

असम का योगदान तेजी से बढ़ा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज असम का योगदान तेजी से बढ़ रहा है. 2018 में एडवांटेज असम का पहला संस्करण लॉन्च किया गया था. तब असम की अर्थव्यवस्था करीब 2.75 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब 6 लाख करोड़ रुपये हो गई है. इसका मतलब है कि बीजेपी सरकार के शासन में असम की अर्थव्यवस्था 6 साल में दोगुनी हो गई है. यह डबल इंजन वाली सरकार का दोहरा असर दिखाता है. असम को 2009 से 2014 के बीच रेल बजट के लिए औसतन 2,100 करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन जब हमारी सरकार 2014 में आई तो हमने असम के रेलवे बजट को चार गुना ज्यादा बढ़ा दिया और इसको 2100 करोड़ से बढ़ा कर 10,000 करोड़ रुपये तक कर दिया.

homenation

डबल इंजन से बना एडवांटेज असम…PM मोदी बोले- BJP के राज में इकोनॉमी दोगुनी हुई

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here