Lineman found drunk at Kolaras substation | कोलारस सबस्टेशन पर नशे में मिला लाइनमैन: शिवपुरी में ग्रामीणों ने बनाया वीडियो; विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया – Shivpuri News

3 दिनों से बिजली गुल होने की समस्या से परेशान ग्रामीण सबस्टेशन पहुंचे थे।
शिवपुरी के कोलारस तहसील में बिजली विभाग के चंदोरिया सबस्टेशन पर तैनात लाइनमैन नशे में धुत्त मिला। घटना रविवार की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है।
.
स्थानीय ग्रामीण बिजली की समस्या लेकर सबस्टेशन पहुंचे थे। उनके गांव में पिछले शुक्रवार से बिजली सप्लाई बंद थी। सबस्टेशन पर पहुंचने पर ग्रामीणों को लाइनमैन शैलेंद्र भिलाला नशे की हालत में मिला। ग्रामीणों ने जब समस्या के बारे में पूछा, तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद ग्रामीणों ने लाइनमैन का वीडियो बना लिया।
लाइनमैन को कारण बताओ नोटिस जारी ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की। ग्रामीण अंचल के सुपरवाइजर सुमित झा ने बताया कि लाइनमैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Source link