[ad_1]
![]()
जैन आर्यिका का मंगल प्रवेश हुआ।
खंडवा में मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे जैन आर्यिका यशस्वनि माताजी का ससंघ मंगल प्रवेश हुआ। आर्यिका संघ महाराष्ट्र से पैदल विहार करते हुए बुरहानपुर खंडवा पहुंचा। शहर के मानसिंग मिल चौराहे पर मुनि संघ ने स्वागत किया। बैंड-बाजे के साथ शहर में मंगल प्रवेश करा
.
मुनि संघ समिति के प्रेमांशु जैन ने बताया कि ग्राम सैयदपुर खैंगावड़ा में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को सुबह 9 किमी का पद विहार करते हुए माताजी ससंघ दयोदय तीर्थ बोरगांव खुर्द पहुंची। जहां माताजी के सानिध्य में अतिशयकारी आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई।
मंगलवार सुबह आर्यिका संघ ने खंडवा शहर में प्रवेश किया। बैंड बाजे के साथ मानसिंग मिल चौराहे से भगतसिंह चौक, सरावगी जैन मंदिर, घासपुरा, घंटाघर, पोरवाड़ जैन मंदिर सर्राफा होते हुए हरिगंज, शिवाजी चौक से मोघट रोड छात्रावास स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। यहां आहारचर्या कराई गई।
पावागिरी के लिए विहार, 4 दिन खंडवा में रहेंगे
माताजी के संघ में आर्यिका मनस्विनी मति व ब्रह्मचारी श्रद्धा दीदी भी विराजमान हैं। वे खंडवा शहर में 4 दिन धर्म प्रभावना करने के बाद खरगोन जिले में स्थित सिद्धक्षेत्र पावागिरी ऊन के लिए विहार करेंगी। बता दें कि आगामी होली त्योहार पर ऊन सिद्धक्षेत्र पर आयोजित वार्षिक मेला उत्सव में आर्यिका संघ का सानिध्य जैन धर्मावलंबियों को मिलेगा।
[ad_2]
Source link



