Home मध्यप्रदेश Under PM Shri Yojana, girl students got special training | पीएमश्री योजना...

Under PM Shri Yojana, girl students got special training | पीएमश्री योजना के तहत छात्राओं को मिली खास ट्रेनिंग: बैकुंठपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में इंदौर के प्रशिक्षक से 165 छात्राओं ने सीखा सेल्फ डिफेंस – Indore News

32
0

[ad_1]

छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा में पीएमश्री योजना के अंतर्गत सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें इंदौर के ब्लैक बेल्ट 8वें डान धारक मास्टर सईद आलम ने 165 छात्राओं को आत्मरक्षा की तकनीकें सिखाईं।

.

बचाव का दाव सिखाते सईद आलम

बचाव का दाव सिखाते सईद आलम

विद्यालय की प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को दैनिक जीवन में सुरक्षित महसूस कराना है। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा केवल शारीरिक तकनीकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम भी है।

सईद आलम के मार्गदर्शन में सुरक्षा का प्रशिक्षण लेती छात्राएं

सईद आलम के मार्गदर्शन में सुरक्षा का प्रशिक्षण लेती छात्राएं

उपप्राचार्य राजू दुबे ने बताया कि कार्यशाला में बुनियादी हमले और बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। देशी-विदेशी सुरक्षा उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया। पीटी शिक्षिका प्रीति यादव ने कहा कि मास्टर सईद आलम सरकार से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक हैं। वे पिछले 40 वर्षों से एक लाख से अधिक बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे चुके हैं। दसवें सत्र के बाद वैशाली, राही, जैसमिन बानो समेत कई छात्राओं ने बचाव तकनीकों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति यादव ने किया। बहादुर सिदार ने आभार व्यक्त किया।

बालिका को चाकू के वार से बचने का तरीका सिखाते सईद आलम

बालिका को चाकू के वार से बचने का तरीका सिखाते सईद आलम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here