[ad_1]
घटनास्थल पर शव के पंचनामा की कार्रवाई करती हुई पुलिस।
सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र की गधेरी नदी में सोमवार को तीन दिन से लापता नाबालिग का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है।
.
पुलिस के अनुसार, गढ़ाकोटा के जवाहर वार्ड निवासी प्रथम (17) पिता अशोक नामदेव 21 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला था। लेकिन जब वो रात 9 बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने बाजार समेत परिचित और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया। लेकिन नाबालिग की कोई जानकारी नहीं मिली।

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।
पिता ने शव देखकर बेटे की पहचान की इसके बाद परिजनों ने गढ़ाकोटा थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। इसी बीच सोमवार को गढ़ाकोटा के पास सागर-दमोह मार्ग पर स्थित गधेरी नदी में लोगों ने शव उतराते हुए देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया गया और पंचनामा बनाया गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। पिता ने शव देखकर बेटे की पहचान की। पहचान होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि तीन दिन से लापता नाबालिग का शव नदी में मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।
[ad_2]
Source link



