[ad_1]
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर जमकर की आतिशबाजी।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। टीम इंडिया की जीत पर रतलाम के सज्जनसिंह स्टेच्यू दो बत्ती चौराहे पर किक्रेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया।
.
शहर के अलग क्षेत्रों से युवा बाइक पर सवार होकर हाथों में तिरंगा थामे निकले। भारत माता की जय, इंडिया-इंडिया के नारों के साथ जमकर आतिशबाजी की। टीम इंडिया की जीत के लिए दिनभर से दुआ की जा रही थी। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी एलईडी भी लगाई गई। जैसे ही टीम इंडिया जीती युवा टोलियां सड़क पर निकल आई।
देखते-देखते ही बड़ी संख्या में भीड़ दो बत्ती पर जमा हो गई। हाथों में तिरंगा व केसरिया ध्वज थाम जमकर झूमे और खुशियां मनाई। गली-मोहल्लों में भी लोगों ने आतिशबाजी की। शहर में दीपावली जैसा माहौल बन गया था। दो बत्ती पर जश्न के दौरान जाम भी लग गया।ट
देखिए जश्न की तस्वीरें..






[ad_2]
Source link



