[ad_1]

दतिया में रविवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मेंटेनेंस कार्य में 33 केवी इंडस्ट्रियल फीडर सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
.
प्रभावित क्षेत्रों में गणेश घाट, कृषि मंडी के पीछे का इलाका, क्रेशर और झिरका बाग शामिल हैं। इसके अलावा सेंवढ़ा रोड, दावल पीर दरगाह, सेंवढ़ा चुंगी और एसएएफ कालोनी भी प्रभावित होंगे।इसके अलावा मेडिकल कॉलेज हॉस्टल और रामसागर क्षेत्र में भी बिजली कटौती होगी।
11 केवी के कई फीडर भी मेंटेनेंस के दायरे में आएंगे। इनमें शास्त्री नगर, पिपरौआकला आबादी, परासुरा आबादी, बसई, वरधुवां आबादी और उदगवां आबादी फीडर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जुझारपुर आबादी फीडर, वरधुवां पंप फीडर, घूघसी पंप फीडर और भांसड़ा पंप फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी चार घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
[ad_2]
Source link



