Home मध्यप्रदेश Union minister Scindia arrived to meet Shivaay and hugged him | ग्वालियर...

Union minister Scindia arrived to meet Shivaay and hugged him | ग्वालियर से अपहृत 6 साल के शिवाय से मिले सिंधिया: केंद्रीय मंत्री ने लगाया गले, गोद में बैठाकर बोले- बच्चे ने बहादुरी का परिचय दिया – Gwalior News

14
0

[ad_1]

ग्वालियर में दो दिवसीय प्रवास पर आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार दोपहर शिवाय गुप्ता के घर उससे मिलने पहुंचे हैं। शिवाय का 13 फरवरी को दिनदहाड़े अपहरण हुआ था। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की तो बदमाश उसे मुरैना के काजी बसई गांव में छोड़कर भ

.

मुरार की सीपी कॉलोनी में शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के घर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया।

मुरार की सीपी कॉलोनी में शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के घर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हुए हैं। ग्वालियर में शु़क्रवार को विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शनिवार को सुबह वह दंडी मंडी पहुंचे और यहां कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद वह अपहरण कांड के पीड़ित छह साल के शिवाय गुप्ता से मिलने उसके घर पहुंचे। सिंधिया ने शिवाय के पास बैठकर उसके साथ फोटो खिंचवाए और उसे गोद में लेकर लाड़ भी किया। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवाय की मां आरती गुप्ता से भी बातचीत की। उनसे पूरी घटना को जाना कि किस तरह बदमाश दिनदहाड़े उनके हाथ से उनके मासूम बेटे को छीनकर ले गए थे। यहां केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवाय की मां को आश्वासन दिया है कि सभी आरोपी पकड़े जाएंगे और ऐसी घटना फिर किसी मां के साथ नहीं होगी।

सिंधिया ने कहा-पांच आरोपी पकड़े गए हैं, बाकी दो भी पकड़े जाएंगे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवाय से मुलाकात करने के बाद कहा कि दिनदहाड़े एक मां के हाथ से उसके बच्चे को छीनने की घटना में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और घेराबंदी की। जिसका नतीजा शाम को ही अपहरण करने वालों ने शिवाय को छोड़ दिया। उसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा नहीं छोड़ा। सात में से पांच आरोपी अभी तक पकड़े जा चुके हैं। शेष दो आरोपी भी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।

मां बोली-मुझे महाराज ने आश्वासन दिया है ऐसा अब किसी के साथ नहीं होगा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवाय से मुलाकात से खुश शिवाय की मां आरती गुप्ता ने कहा कि महाराज उनके घर तक आए यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। घटना वाले दिन भी उन्होंने हमसे बात की थी। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि जल्द मेरा बेटा मेरी गोद में होगा। वैसा ही हुआ। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि सभी आरोपी पकड़े जाएंगे और उनको कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जिससे आगे से किसी मां के साथ कोई ऐसी घटना को अंजाम न दे सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here