[ad_1]
13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलने वाला है। जहां महाकुंभ के आखिरी वीकेंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा प्रयाग मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। भारी वाहनों को कटनी से ही डायवर्ट कर हनुमना मार्ग से निकाला जा रहा
.
वीकेंड होने की वजह से कुंभ के रास्ते पर एक बार फिर शनिवार शाम से रविवार रात तक भीड़ बढ़ने की संभावना है। यही कारण है कि पिछले वीकेंड्स पर महाकुंभ श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह ने पहले से ही प्रशासनिक टीम और पुलिसकर्मियों को वीकेंड पर कुंभ यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अलर्ट कर दिया था।

रीवा के लोकल लोग कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को खाना भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
डायवर्ट किया भारी वाहनों का ट्रैफिक
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ अंतिम दौर और इसके पहले आखिरी वीकेंड होना भीड़ के बढ़ने की संभावना है। जिसके लिए हमने अभी से काम करना शुरू कर दिया है। भारी वाहनों को कटनी से ही डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया है। यहां शहडोल और सीधी होते हुए हनुमना की तरफ से भारी वाहनों को निकाला जा रहा है। हनुमना और मिर्जापुर से आने वाले भारी वाहनों को भी इसी रास्ते से डायवर्ट किया जा रहा है। ताकि कुंभ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। कुंभ यात्रियों के सफर को ज्यादा सुगम बनाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। रेस्ट पॉइंट में बच्चों के लिए दूध से लेकर दवाइयों और खाद्य सामग्रियों की व्यवस्था की गई है।

स्लो मूविंग ट्रैफिक के बीच लोग बांटे जा रहा खान खा रहे हैं।
वहीं कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के स्पष्ट निर्देश है कि कुंभ यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। जिसके लिए लगातार व्यवस्था बनाई जा रही है। शुरुआत से जो रेस्ट पॉइंट बनाए गए थे। बेला रायपुर कर्चुलियान, गंगेव और चाकघाट में, वहां अभी भी श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है। कुंभ यात्रियों के लगातार आने से सड़कों पर वाहनों का फ्लो बना हुआ है। ऐसे में स्थिति पर हमारी पूरी नजर है। भारी वाहनों को रीवा प्रयाग मार्ग पर पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। ताकि कुंभ यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
[ad_2]
Source link



