Home मध्यप्रदेश Global Investors Summit: More Than 100 Artists Will Give Captivating Performances In...

Global Investors Summit: More Than 100 Artists Will Give Captivating Performances In ‘amritsya Madhya Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live

33
0

[ad_1]

Global Investors Summit: More than 100 artists will give captivating performances in 'Amritsya Madhya Pradesh

1 of 3

गलोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन 24 से
– फोटो : अमर उजाला

राजधानी भोपाल में पहली बार आयोजित हो रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) में निवेशकों, उद्योगपतियों और अतिथियों को प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत और समृद्ध संस्कृति का अनुभव कराने के लिए विशेष रूप से संयोजित ‘अमृत्य मध्यप्रदेश’ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत विविधता और पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को प्रसिध्द कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में 100 से अधिक कलाकार अनूठे रूप में प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ ही आयोजन स्थल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में प्रदेश के पारंपरिक और स्थानीय लोकनृत्य, मटकी नृत्य, करमा जनजातीय नृत्य आदि की प्रस्तुति एक विशेष आकर्षण होगी। 

 




Trending Videos

Global Investors Summit: More than 100 artists will give captivating performances in 'Amritsya Madhya Pradesh

2 of 3

जीआईएस में दी जाएगी आकर्षक प्रस्तुति
– फोटो : अमर उजाला

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि GIS के दौरान अतिथियों को मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों की संगीतमयी अनुभूति कराई जाएगी। उनके मध्य प्रदेश आने के अनुभव को अविस्मरणीय बनाने के लिए कई मनमोहक कार्यक्रम अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किए जाएंगे। यह प्रयास प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और निवेशकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

 


Global Investors Summit: More than 100 artists will give captivating performances in 'Amritsya Madhya Pradesh

3 of 3

जीआईएस में प्रस्तुति देने तैयारी करते कलाकार
– फोटो : अमर उजाला

उन्होंने बताया कि आयोजन के तहत 23 फरवरी को ताज लेक फ्रंट होटल में शाम 6:30 बजे से बांसुरी, सरोद, सारंगी और जुगलबंदी जैसी संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। समिट के पहले दिन 24 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में सुबह 8 बजे से स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करते लोककला दलों की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।

इसी दिन ओडीओपी (ODOP) मंच और मध्य प्रदेश पवेलियन में प्रदेश की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी, जिसमें गोंड और भील जनजातियों की लोक संस्कृति एवं बुंदेलखंड व चंबल अंचल की विरासत का प्रदर्शन भी किया जाएगा। शाम को गाला डिनर के दौरान लोकांचल नृत्य बधाई, मटकी, जनजातीय नृत्य करमा के साथ विशेष ‘अमृत्य मध्य प्रदेश’ नृत्य नाटिका का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर विभिन्न मंचों पर लोकगीत, जनजातीय संगीत और पारंपरिक लोक नृत्य का भी मनमोहक मंचन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये अतिथि निवेशकों को प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत परंपरा और उससे हमारा जुड़ाव नजदीक से अनूठे अंदाज में देखने को मिलेगा।


[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here