Home मध्यप्रदेश A trolley overturned on the road going to Singhari | सिंघाड़ी जाने...

A trolley overturned on the road going to Singhari | सिंघाड़ी जाने वाली सड़क पर पलटा ट्राला: बमोरी, फतेहगढ़, राजस्थान जाने वाले वाहन फंसे; चार महीने के लिए बंद है महूगढ़ा रेलवे क्रॉसिंग – Guna News

37
0

[ad_1]

ट्राला पलटने से सड़क पर आवागमन बंद हो गया।

गुना में बायपास और सिंघाड़ी रोड को जोड़ने वाले तिराहे पर शुक्रवार सुबह एक ट्राला पलट गया। इससे यह सड़क पूरी तरह जाम हो गई। रोड बंद होने के कारण लोगों का फतेहगढ़ रोड पर आवागमन बंद हो गया। घटना लगभग 10 बजे की है। हादसा ओवरटेक करने के कारण हुआ।

.

इधर, सड़क पर ट्राला पलटने से आवागमन बंद हो गया। इस कारण बायपास पर भी वाहनों की भीड़ लग गई और जाम जैसी स्थित बन गई। सूचना मिलने पर कैंट थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। ट्राले को हटाने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय को बमोरी, फतेहगढ़ और राजस्थान से जोड़ने वाली सड़क पर महू गढ़ा रेलवे फाटक चार महीने के लिए बंद है। रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण के लिए इस रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया गया है। इस कारण लोगों को सिंघाड़ी होते हुए फतेहगढ़ रोड जाना पड़ रहा है। रोजाना हजारों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं।

ट्राला तिराहे पर बेकाबू होकर पलट गया।

ट्राला तिराहे पर बेकाबू होकर पलट गया।

बता दें कि इंदौर-ग्वालियर रेल लाइन पर महूगढ़ा गांव के पास स्थित समपार फाटक-68 अंडर पास निर्माण कार्य के चलते 120 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। ट्रैक के नीचे ब्लॉक डाले जाना हैं, इससे स्टेट हाईवे से बमोरी, फतेहगढ़ और राजस्थान जाने वाले वाहनों को सिंघाड़ी मार्ग से गुजरना होगा। स्टेट हाईवे-46 गुना, फतेहगढ़ होते हुए राजस्थान को जोड़ता है। स्टेट हाईवे पर इंदौर-ग्वालियर लाइन पर स्थित महूगढ़ा रेलवे स्टेशन से पहले समपार फाटक-68 ट्रेनों और मालगाड़ियों की आवाजाही के चलते बंद-चालू होता है, लेकिन रेलवे फाटक के नीचे अंडर पास नही होने से यहां से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं।

फाटक बंद करने का बोर्ड लगाया गया है।

फाटक बंद करने का बोर्ड लगाया गया है।

कई बार ट्रेनों के विलंब के चलते 15-20 मिनट से ज्यादा समय तक वाहनों को फाटक-68 पार करने इंतजार करना पड़ता है। इसी समस्या का समाधान तलाशते हुए अब रेलवे द्वारा महूगढ़ा समपार फाटक पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। चूंकि यातायात के चलते ट्रैक के नीचे ब्लाक डालना संभव नहीं था, इसलिए फाटक-68 बंद करना पड़ा है।

रेलवे क्रॉसिंग को चार महीने के लिए बंद किया गया है।

रेलवे क्रॉसिंग को चार महीने के लिए बंद किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here