मध्यप्रदेश
Minister Vijayvargiya’s unique style in front of Jain Muni | जैन मुनि के सामने मंत्री विजयवर्गीय का अनूठा अंदाज: सतना में आचार्य समय सागर के सामने एक मिनट तक गाया भजन – Satna News

सतना में नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक अलग अंदाज में जैन धर्म गुरु से मुलाकात की। गुरुवार शाम 7 बजे वे शहर के पन्नीलाल चौक स्थित जैन मंदिर पहुंचे।
.
मंत्री विजयवर्गीय ने जैन मुनि आचार्य समय सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने आचार्य के समक्ष ‘ये चमक, ये दमक फुलवन में महक’ गीत गाया। एक मिनट तक चले इस गायन को आचार्य समय सागर ने भी मंत्रमुग्ध होकर सुना। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय के साथ जैन समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
Source link